- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फ्लाई ओव्हर निर्माण के दौरान अब आम...
फ्लाई ओव्हर निर्माण के दौरान अब आम नागरिकों को धूल-धक्कड़ का नहीं करना पड़ेगा सामना
डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर के नागरिकों को जाम से मुक्ति दिलाने तथा आवागमन को सुगम बनाने की दृष्टि से दमोहनाका से मदन महल तक फ्लाई ओव्हर ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्यो के दौरान तोडफ़ोड़ एवं खुदाई के कारण सड़कों पर धूल एवं मिट्टी का बिखराव होता है, जिससे अब शहर के नागरिको को काफी राहत मिलेगी। इस संबंध में आज निगमायुक्त संदीप जीआर ने स्टेट पीडब्लूडी, मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के अलावा, नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के तकनीकी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की और बैठक में निर्माण मार्गो पर धूल न उड़े, सड़कों पर मिट्टी का जमावड़ा न हो और शुद्ध वातावरण बना रहे इसके लिए उपरोक्त विभाग के सभी अधिकारियों को पहल करने निर्देश दिये।
निगमायुक्त संदीप जी.आर. ने उपस्थित अधिकारियों को बताया कि इसके लिए पाईप लाइन बिछाकर उसमें स्प्रिंकलर कनेक्शन कर निर्माण के दौरान नियमित रूप से पानी का छिड़काव करते रहें। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से एक ओर निर्माण स्थलों के आस पास स्वच्छ वातावरण बना रहेगा वहीं दूसरी ओर राहगीरों को धूल धक्कड़ से राहत मिलेगी तथा सुगम आवागमन कर सकेगें।
बैठक में निगमायुक्त श्री जी.आर. ने प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि निर्माण स्थलों के आस-पास वातावरण प्रदूषित न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने निर्माण एजेन्सी के प्रतिनिधियों को भी निर्देशित किया कि निर्माण के दौरान आवागमन में कोई अवरोध उत्पन्न न हो और स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, वैरीकेटिंग, आदि के पुख्ता इंतजाम हों।
समीक्षा बैठक के दौरान निगमायुक्त श्री जी.आर. ने नगर निगम और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से चर्चा की और निर्माण कार्यो के सभी अवरोधों, अतिक्रमणों को हटाने तथा चिन्हित आदि कार्यो की जानकारी भी ली और सभी कार्यो को समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में सहायक आयुक्त रचयिता अवस्थी, आर.ओ.एम.पी.पी.सी.बी. आलोक जैन, एन.सी.सी.एल. व्ही. श्रीहरि राज, पुनीत कुमार श्रीवास्तव, प्रोजेक्ट इंजीनियर प्रीति यादव, इंजीनियर गोपाल गुप्ता, एवं सब इंजीनियर संजय आदि उपस्थित रहे।
Created On :   2 Nov 2021 7:45 PM IST