अब उपभोक्ताओं को नहीं मिलेंगे औसत खपत के बिल

Now consumers will not get average consumption bills
अब उपभोक्ताओं को नहीं मिलेंगे औसत खपत के बिल
अब उपभोक्ताओं को नहीं मिलेंगे औसत खपत के बिल

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जनवरी से सभी प्रकार के बिजली उपभोक्ताओं को दिए जाने वाली औसत बिलिंग समाप्त कर दी है। लंबे समय से बंद व खराब मीटर बदलने से यह संभव हो सका है। जबलपुर रीजन के अंतर्गत 8 जिलों के घरेलू, गैर-घरेलू एवं औद्योगिक श्रेणियों के करीब 12 हजार 5 सौ मीटर बदले गए हैं, जिन्हें औसत खपत का बिल दिया जा रहा था। ऐसे उपभोक्ताओं की जाँच कराई गई इसके बाद उनके यहाँ नए मीटर लगाकर खपत की सही गणना प्रारंभ की गई है। इस संबंध में चीफ इंजीनियर आरके स्थापक ने बताया कि फील्ड अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि जो मीटर बंद या खराब पाए गए हैं या जहाँ बिजली चोरी पाई गई है, जिला मुख्यालय स्तर पर औसत बिलिंग नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि कुछ ऐसे क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं जहाँ अत्यधिक लाइन लॉस, मीटर के साथ छेडख़ानी तथा हुकिंग कर विद्युत चोरी की जाती है उन उपभोक्ताओं के विरुद्ध प्रकरण बनाने के बाद भी उपभोक्ता द्वारा चोरी करते पाया जाता है ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर आवश्यकता होने पर उपभोक्ता की कम खपत होने पर औसत बिलिंग करने की कार्यवाही की जाएगी। मार्च माह में तहसील मुख्यालय पर भी औसत बिलिंग जारी नहीं की जायेगी। 
 

Created On :   2 March 2021 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story