अब मत रहो असावधान शरद पवार का अपने मंत्रियों को हिदायत

Now dont be inattentive Sharad Pawar instructs his ministers
अब मत रहो असावधान शरद पवार का अपने मंत्रियों को हिदायत
विधान परिषद चुनाव अब मत रहो असावधान शरद पवार का अपने मंत्रियों को हिदायत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्यसभा चुनाव में महा विकास आघाड़ी को मिली हार के बाद अब राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने अपने मंत्रियों से कहा है की विधान परिषद चुनाव के दौरान विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत है। राज्यसभा चुनाव में आघाड़ी के वोट टूटने पर उन्होंने नाराजगी भी जताई। पवार ने सोमवार को राकांपा के मंत्रियों के साथ अपने आवास पर बैठक की।         

पवार से संजय राऊत की शिकायत

इस दौरान मंत्रियों ने पवार से शिवसेना सांसद संजय राऊत की शिकायत की। पार्टी के वरिष्ठ मंत्रियों मे कहा की राऊत महा विकास आघाड़ी में तनाव पैदा कर रहे हैं। राज्यसभा चुनाव के बाद उन्होंने आघाड़ी समर्थक विधायको पर जिस तरह आरोप लगाए वह सही नहीं था। राऊत ने राकांपा के करीबी निर्दलीय विधायक संजय शिंदे और देवेंद्र भुयार पर भाजपा से हाथ मिलाने का आरोप लगाया था। इस दौरान पवार ने राज्यसभा चुनाव में शिवसेना उम्मीदवार संजय पवार की पराजय को लेकर नाराजगी जताई। श्री पवार ने अपने मंत्रियों को आगाह किया कि अब विधान परिषद चुनाव में ऐसा धोखा नहीं होना चाहिए। पवार ने अपने नेताओं को निर्देश दिया की निर्दलीय विधायकों की नाराजगी दूर करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाए।
 

Created On :   14 Jun 2022 8:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story