चंद्रपुर- गडचिरोली और गोंदिया में अब किसानों को दिन में मिलेगी बिजली

Now farmers will get electricity during the day in Chandrapur- Gadchiroli and Gondia
चंद्रपुर- गडचिरोली और गोंदिया में अब किसानों को दिन में मिलेगी बिजली
ऊर्जा विभाग का फैसला चंद्रपुर- गडचिरोली और गोंदिया में अब किसानों को दिन में मिलेगी बिजली

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के तीन जिलों चंद्रपुर, गडचिरोली और गोंदिया के वन क्षेत्रों में कृषि पंपों को दिन में सुबह 6 से शाम 6 बजे के बीच लगातार बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। मानव और वन्यजीव संघर्ष और वन्य प्राणियों के हमले में नागरिकों की होने वाली मौत की घटनाओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। गुरुवार को प्रदेश के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने यह जानकारी दी। मुनगंटीवार ने तीनों जिलों के वन क्षेत्रों में कृषि पंपों के लिए दिन के समय बिजली उपलब्ध कराने के संबंध में उपमुख्यममंत्री तथा ऊर्जामंत्री देवेंद्र फडणवीस से चर्चाकी थी। जिसके बादउपमुख्येमंत्री ने ऊर्जा विभाग को तत्काल सकारात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इसके अनुसार इस संबंध में जल्द आदेश जारी किए जाएंगे। मुनगंटीवार ने कहा कि चंद्रपुर, गडचिरोली और गोंदिया में मानव और जंगली जानवरों के बीच संघर्ष बड़े पैमाने पर हो रहे है। इसके चलते कृषि पंपों की दिन में बिजली कटौती रद्द की जाएगी। कृषि पंपों को दिन में सुबह 6 से शाम 6 बजे तक लगातार बिजली आपूर्ति की जाएगी। मुनगंटीवार ने कहा कि इन तीनों जिलों में दोपहर के समय कृषि पंपों की बिजली कटौती की जाती है। इस कारण किसान रात के समय खेतों में कृषि कार्य के लिए जाते हैं। इससे वन्य प्राणियों के हमले से किसानों की मौत होने की घटनाएं बड़े पैमाने पर होती है। इस कारण किसान रात के समय खेतों में काम करने के लिए जाने को लेकर डरे हुए हैं। मुझसे किसानों ने मुलाकात करके कृषि पंपों के लिए दिन में बिजली उपलब्ध कराने की मांग की थी। अब कृषि पंपों को दिन में बिजली आपूर्ति किए जाने से किसानों और खेतिहर मजदूरों को बड़ी राहत मिल सकेगी। 

Created On :   10 Nov 2022 8:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story