दैनिक भास्कर हिंदी: अब हादसों के प्रभावितों की मदद के लिए नई योजना तैयार करेगी सरकार

May 4th, 2018

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मानव निर्मित घटनाओं से प्रभावितों की मदद के लिए राज्य सरकार नीति तैयार करेगी। इसके लिए मंत्रियों की उप समिति गठित की गई है। मदद व पुनर्वसन मंत्री चंद्रकांत पाटील की अध्यक्षता में गठित मंत्रिमंडलीय उप समिति में बतौर सदस्य स्वास्थ्य मंत्री, सामाजिक न्याय व विशेष सहायता मंत्री व मदद व पुनर्वसन राज्यमंत्री को शामिल किया गया है। जबकि अतिरिक्त मुख्य सचिव (मदद-पुनर्वसन) इसके सदस्य सचिव होंगे। शुक्रवार को इससे संबंधित शासनादेश जारी हुआ।  

किटनाशक विषबाधा, इमारत गिरने, भगदड़ में मौत के मामले में आर्थिक मदद के लिए बनेगी नीति  
शासनादेश के मुताबिक खेतों में किटनाशकों के छिडकाव से होने वाली विषबाधा, सार्वजनिक व धार्मिक स्थानों पर होने वाली भगदड़ और इमारतों के गिरने से होने वाली मौतों आदि मानव निर्मित घटनाओं के प्रभावितों की सहायता के लिए सरकार नई योजना तैयार करना चाहती है। मंत्रिमंडल की पिछली बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव रखा गया था। इसके लिए नीति तैयार करने मंत्रियों की उप समिति बनाई गई है। समिति की शिफारिश मिलने के बाद आगे की कार्यवाही होगी। मंत्रिमंडलीय उप समिति को एक माह के भीतर अपना प्रस्ताव पेश करना होगा।