- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कलेक्टर ने कहा- अधिकारी न बरतें...
कलेक्टर ने कहा- अधिकारी न बरतें लापरवाही, निभाएँ जिम्मेदारी
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोविड का संकट अभी टला नहीं है, ऐसे में सभी अधिकारी-कर्मचारी सावधानी रखें और अपने क्षेत्र में जागरुकता अभियान चलाते रहें। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने समय सीमा बैठक में ये निर्देश दिये। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई बैठक में उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों से कहा कि अपनी जिम्मेदारी निभायें। बिजली बंद होने से अगर अस्पताल में किसी की भी जान गई तो संबंधित व्यक्ति पर एफआईआर कराई जायेगी इसलिये लापरवाही बिल्कुल भी न करें। समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के साथ अन्य लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि समस्याओं के निराकरण का उचित उत्तर दें, न कि भविष्यात्मक। इसके साथ ही 100 दिनों से अधिक के लंबित प्रकरण व जनप्रतिनिधियों के पत्रों का जवाब समय सीमा में देने के निर्देश दिये। जनता से जुड़े विषयों का निराकरण प्राथमिकता से करें, कोई महत्वपूर्ण चीजें छूटे नहीं। इस दौरान अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा व सुश्री विमलेश पन्द्रो सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सरकारी स्कूल में हो रहा कब्जा - बैठक के दौरान डीपीसी ने बताया कि प्राथमिक शाला माढ़ोताल में घर बनाकर कब्जा किया जा रहा है। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया को निर्देशित किया कि तत्काल इस प्रकरण को देखें। उन्होंने मूँग खरीदी के लिये एसएमएस भेजने व बचे हुये किसानों से खरीदी करने व क्रॉस चैकिंग करने के निर्देश दिये।
Created On :   10 Aug 2021 2:41 PM IST