अब मझौली क्षेत्र में मिला 65 हाइवा रेत का अवैध भंडार

Now illegal deposits of 65 hiva sand found in Majhauli area
अब मझौली क्षेत्र में मिला 65 हाइवा रेत का अवैध भंडार
अब मझौली क्षेत्र में मिला 65 हाइवा रेत का अवैध भंडार

डिजिटल डेस्क  जबलपुर । जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे अवैध उत्खनन और भंडारण को लेकर खनिज विभाग द्वारा छुटपुट कार्रवाई की जा रही हैं। इसी के तहत मझौली क्षेत्र में राजस्व और खनिज विभाग की टीम ने बुधवार को तकरीबन 65 हाइवा रेत का अवैध भंडारण  पकड़ा। मझौली के ग्राम कुकरई, मालहना और आमी में रेत का अवैध भण्डारण होना पाया गया।  पूछताछ में पता चला है कि कुकरई में   विकास राजपूत द्वारा 90 घनमीटर रेत का अवैध भण्डारण किया गया है।  ग्राम आमी में 500  घनमीटर रेत का भंडारण गोसलपुर निवासी गोलू ठाकुर  द्वारा किया गया है। इसके अलावा मल्हना में राजेंद्र पटेल द्वारा 30 घनमीटर रेत का अवैध भण्डारण किया गया है यहाँ डंपर क्रमांक एमपी 20 जीए 4137 को मौके से जब्त कर थाना गोसलपुर में खड़ा कराया गया है। जब्त रेत के प्रकरण दर्ज कर न्यायालय कलेक्टर में प्रस्तुत किये जाएँगे। बाद में इसकी नीलामी की जाएगी। कार्रवाई के दौरान खनिज निरीक्षक देवेंद्र पटले,  अभिषेक,  दीपा बारेवार,  नायब तहसीलदार रूबी खान उपस्थित रहे। भंडारित रेत का बाजार मूल्य 15 लाख रुपए से अधिक बताया गया है।
रेत के अवैध  स्टॉक का पहाड़7 नीमखेड़ा के पास सैकड़ों डंपर रेत का अवैध स्टॉक होने की शिकायतें की जा रही हैं। पता चला है कि पावला, बेलखड़ी में सड़क के दोनों ओर रेत माफिया ने बड़ी मात्रा में अवैध भंडारण किया है। जिससे दोनों ओर रेत के पहाड़ खड़े हो गए हैं।
 

Created On :   17 Jun 2021 4:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story