अब सरकारी स्कूलों में भी होगी नर्सरी की पढ़ाई, चलेंगी कक्षाएं

Now in government schools nursery studies will run, classes will run
अब सरकारी स्कूलों में भी होगी नर्सरी की पढ़ाई, चलेंगी कक्षाएं
अब सरकारी स्कूलों में भी होगी नर्सरी की पढ़ाई, चलेंगी कक्षाएं

डिजिटल डेस्क जबलपुर। अब निजी स्कूलों की भांति सरकारी स्कूलों में भी विद्यार्थियों की पढ़ाई नर्सरी से शुरू होगी। उसके बाद केजी-1, केजी-2 की पढ़ाई कर विद्यार्थी कक्षा पहली में प्रवेश करेंगे। अब तक विद्यार्थी सीधे कक्षा पहली में ही प्रवेश पाते हैं। सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का स्तर दिनों -दिन गिर रहा है, जिसकी वजह विद्यार्थियों की नींव कमजोर होना है। यही कारण है कि शासन ने यह निर्णय लिया है। ताकि परिणाम बेहतर आ सकें। देखा यह जाता है  कि सीधे कक्षा पहली में जाने वाले विद्यार्थियों का बेसिक ज्ञान बेहद कमजोर होता है। इसलिए जब ज्ञान ही कमजोर होगा तो आगे जाकर पढ़ाई और अधिक कमजोर होना लाजमी है। यही कारण है िक शिक्षा के स्तर के सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि सरकारी स्कूलोंं के विद्यार्थियों का रुझान भी पढ़ाई के प्रति बढ़े। उनका बेस मजबूत हो सके, इसके लिए कक्षा नर्सरी से पढ़ाई होना बेहद जरूरी है।
संख्या लगातार हो रही कम
नर्सरी से पढ़ाई की शुरूआत  पर विभाग के निर्णय लेने की वजह, सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की लगातार कम हो रही संख्या है। आज जो हालात बन रहे हैं उसमें मजदूर वर्ग भी अपने बच्चों को महंगे अंग्रेजी स्कूलों में पढ़ाना चाह रहा है। उन्हें स्कूलों में मिलने वाले मुफ्त मध्यान्ह भोजन व फ्री साइकिल से कोई लेना देना नहीं होता। अभिभावकों का यही मत है कि सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को निजी की भांति शिक्षा मिले, ताकि उनका बच्चा अपनी स्कूल की पढ़ाई तो कम से कम पूरी कर सके।
दसवीं तक बढ़ेगा आरटीई का दायरा- वहीं विभाग आरटीई का दायरा कक्षा दसवीं तक बढ़ाने भी विचार कर रहा है। अभी शिक्षा का अनिवार्य अधिनियम कक्षा आठवीं तक ही लागू होता है। लेकिन विशेषज्ञों का मत है िक यदि ये लागू हो गया तो िशक्षा का स्तर और अधिक गिर जाएगा। क्योंकि कक्षा दसवीं तक विद्यार्थियों को फेल नहीं किया जा सकेगा। इससे उनके पास दसवीं पास की अंकसूची तो होगी, लेकिन इसका असर उनकी उच्च शिक्षा तक पड़ेगा। स्कूल के शिक्षक भी बेफ्रिक हो जाएंगे।

 

Created On :   26 March 2018 2:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story