- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- विद्युत उपभोक्ताओं पर कम्पनी का...
विद्युत उपभोक्ताओं पर कम्पनी का शिकंजा, अब हर खराब मीटरों की होगी MRI

डिजिटल डेस्क सतना। इलेक्ट्रिॉनिक बिजली मीटरों से छेडख़ानी कर नॉटसीन दिखाकर बिजली क ंपनी को लंबा चूना लगाने वाले विद्युत उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसने कम्पनी ने नया रास्ता ढ़ूढ़ निकाला है । मप्र पूर्वी विद्युत वितरण कम्पनी शहर संभाग में विद्युत उपभोक्ताओं के यहां से निकलने वाले सभी नॉटसीन व खराब मीटरों की एमआरआई की जाएगी। मीटरों की टेस्टिंग के बाद संबंधित उपभोक्ताओं की पूर्व में ली गई रीडिंग की जांच पड़ताल फिर से की जाएगी। अगर रीडिंग में हेराफेरी मिली तो सबंधित उपभोक्ता और कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी। इस आशय के निर्देश विद्युत कम्पनी के एमडी मुकेश चन्द्र गुप्ता ने दिए हैं। गौरतलब है कि एक ओर बिजली चोरी के कारण कंपनी कालाइन लास बढ़ रहा जिसका खामियाजा ईमानदार उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ता है ।
हर माह 5 सौ मामले
सिटी डिवीजन में घरेलू और कामर्शियल विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या करीब 72 हजार है। इन्हीं में से करीब पांच सौ ऐसे विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा हर माह खराब मीटरों की शिकायतें की जाती हंै। शहर संभाग में बढ़ रही खराब मीटरों की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए विद्युत कम्पनी के अधिकारियों ने पूर्व में विद्युत उपभोक्ताओं के यहां से निकाले गए सभी खराब मीटरों की एमआरआई कराने के निर्देश दिए है। हलांकि वर्तमान में आ रही सभी खराब मीटरों की एलटीएमटी लैब में जांच की जाती है। अगर उपभोक्ताओं द्वारा मीटर से छेडख़ानी की जाती है तो उसके खिलाफ कार्यवाई की जाती है।
सर्वाधिक नॉटसीन के मामले
मीटर वाचकों और विद्युत कम्पनी के कर्मचारियों से साठगांठ कर उपभोक्ताओं द्वारा पहले अधांधुंध बिजली का दोहन करते हैं, इसके बाद जब रीडिंग अधिक हो गई तो इलेक्ट्रिॉनिक मीटरों से छेडख़ानी कर नॉटसीन करा देते हैं और खराब मीटर होने की शिकायत विद्युत कम्पनी से कर मीटर चेंज का अप्लीकेशन देते हैं।
इनका कहना है
नॉटसीन मीटरों की फिर से जांच कराने के लिए एमडी द्वारा निर्देश मिले हंै, जिसकी जांच कराई जाएगी।
सुभाष राय कार्यपालन यंत्री शहर संभाग
Created On :   29 Sept 2017 4:27 PM IST