अब मुंबई पुलिस ने जब्त की 14 करोड़ 44 लाख की चरस, कश्मीर से थी लाई जाती

Now Mumbai Police has seized Charas worth 14 crore 44 lakhs, it was brought from Kashmir
अब मुंबई पुलिस ने जब्त की 14 करोड़ 44 लाख की चरस, कश्मीर से थी लाई जाती
नशे की खेप   अब मुंबई पुलिस ने जब्त की 14 करोड़ 44 लाख की चरस, कश्मीर से थी लाई जाती

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर में ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई को लेकर चल रहे विवाद के बीच मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने महानगर में 14 करोड़ 44 लाख रुपए से ज्यादा कीमत की चरस बरामद की है। मामले में दो महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस करीब एक महीने से आरोपियों के खिलाफ जाल बिछाकर उन्हें दबोचने की तैयारी में थी। बरामद चरस बेहद उच्च गुणवत्ता वाली है और इसे कश्मीर के श्रीनगर से मुंबई लाया जा रहा था। किसी को शक न हो इसलिए आरोपी महिलाओं को साथ रखते थे और परिवार के साथ घूमने के बहाने कश्मीर जाकर वहां से नशे की खेप महानगर में लाते थे। आरोपियों के पास से जो ड्रग्स बरामद हुई है उसे छिपाने के लिए कार के दरवाजे के पैनल और डिक्की में खास जगह तैयार की गई थी। मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नाम जासर शेख, बंडु उदानशिवे, सिंथिया उदानशिवे और क्लेरा उदानशिवे है। बंडू और क्लेरा पति पत्नी हैं और मुंबई के पवई इलाके में रहतें हैं जबकि सिंथिया उनकी बेटी है। सिंथिया और शेख अंधेरी इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस को जानकारी मिली थी कि लंबे समय से मुख्य आरोपी बंडू उदानशिवे कश्मीर से नशे की खेप लाकर मुंबई में ड्रग्स के धंधे से जुड़े लोगों और इसका सेवन करने वाले अपने ग्राहकों को सप्लाई कर रहा है।

डीसीपी दत्ता नलावडे ने बताया कि आरोपी ड्रग्स तस्करी के दौरान अपने साथ महिलाओं और बच्चों को रखता था जिससे पुलिस की पूछताछ और जांच पड़ताल से बचा जा सके। कश्मीर आने जाने के दौरान आरोपी अपना मोबाइल फोन बंद रखते थे जिससे जांच एजेंसियों को उनकी भनक न लगे। लेकिन अपराध शाखा को इस बार उसकी भनक लग गई। इसके बाद करीब एक महीने से पुलिस जाल बिछाकर तैयार थी और जैसे ही आरोपियों की कार दहिसर नाके के पास दिखी उन्हें दबोच लिया गया। तलाशी के दौरान कार से 24 किलो चरस बरामद की गई जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 14 करोड़ 44 लाख रुपए से ज्यादा है। मुख्य आरोपी को इससे पहले भी साल 2010 में 39 किलो की चरस की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसके साथ मामले में अनंतनाग के आरोपियों समेत कुल 6 लोग पकड़े गए थे।  

 

Created On :   26 Oct 2021 8:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story