जांच के फैसले पर कंगना बोलीं- ड्रग्स लेेने के सबूत मिले तो छोड़ दूंगी मुंबई

Now Mumbai Police will investigate the allegations of Kangana taking drugs
जांच के फैसले पर कंगना बोलीं- ड्रग्स लेेने के सबूत मिले तो छोड़ दूंगी मुंबई
जांच के फैसले पर कंगना बोलीं- ड्रग्स लेेने के सबूत मिले तो छोड़ दूंगी मुंबई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत पर लगे ड्रग्स सेवन के आरोपों पर महाराष्ट्र सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। कंगना के पूर्व ब्वायफ्रेंड अध्ययन सुमन के एक अखबार को दिए पुराने इंटरव्यू को आधार बनाकर जांच के आदेश दिए गए हैं। गृहमंत्री अनिल देशमुख ने गुरूवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विधायक सुनील प्रभू और प्रताप सरनाईक द्वारा की गई जांच की अपील पर जवाब देते हुए मैंने विधानसभा में कहा कि अध्ययन सुमन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कंगना ड्रग्स लेतीं थीं और उन्हें भी नशीले पदार्थों का सेवन करने के लिए मजबूर करतीं थीं। मुंबई पुलिस इस मामले की छानबीन करेगी। प्रभू और सरदेसाई ने इस इंटरव्यू की प्रति सरकार को सौंपते हुए मामले की जांच की मांग की थी। सरनाईक ने महाराष्ट्र, मुंबई की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए कंगना के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं कंगना ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के इस उपकार से काफी खुश हूं। मेरे कॉल रिकॉर्ड की जांच करे। अगर आपको ड्रग पेडलर से मेरा कोई लिंक मिलता है तो मैं अपनी गलती स्वीकार करूंगी और हमेशा के लिए मुंबई छोड़ दूंगी।

राजद्रोह की शिकायत

शिवसेना की आईटी सेल ने अभिनेत्री कंगना के खिलाफ ठाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत कर उनके खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग  की है। मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) से करने को लेकर यह शिकायत की गई है।  पुलिस इस मामले मेंं कानूनी सलाह के बाद आगे की कार्रवाई की बात कर रही है।

बीएमसी ने चिपकाया नोटिस

कंगना रनौत के ऑफिस की जांच की बाद मुंबई महानगर पालिका ने अवैध निर्माण का आरोप लगाते हुए ऑफिस के बाहर नोटिस चिपका दिया और 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। बीएमसी का दावा है कि कंगना के ऑफिस में 10 निर्माण अवैध तरीके से किए गए हैं। इसमें ग्राउंड फ्लोर के शौचालय को ऑफिस के केबिन बनाने, स्टोर रुम में किचन बनाने, पार्किंग एरिया में नए शौचालय बनाने, ग्राउंड फ्लोर पर पैंट्री बनाने जैसे आरोप लगाए गए हैं। वहीं कंगना ने इसे लेकर ट्वीट किया है और लिखा है कि बीएमसी बुलडोजर लेकर नहीं आई, लेकिन ऑफिस में चल रहा काम बंद करने का नोटिस चिपकाकर चली गई। दोस्तों मैैंने बहुत कुछ खतरे में डाला है, लेकिन आपका साथ और सहयोग मिल रहा है।

कोरेंटाइन होंगी कंगना

मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से जुड़े नियमों का पालन करते हुए कंगना को भी 14 दिन के लिए होम कोरेंटाइन होना पड़ेगा। बुधवार को हवाई अड्डे पर उतरने के बाद उनके हाथ पर कोरेंटाइन की मुहर लगा दी जाएगी। वे दूसरे राज्य से आ रहीं हैं, इसलिए उन्हें नियम मानने पड़ेंगे।

 

Created On :   8 Sept 2020 5:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story