अब जरूरत है कि फिर से बनाएँ कोविड केयर सेंटर

Now need to rebuild Kovid Care Center
अब जरूरत है कि फिर से बनाएँ कोविड केयर सेंटर
अब जरूरत है कि फिर से बनाएँ कोविड केयर सेंटर

कलेक्टर ने जिला अस्पताल, ज्ञानोदय सहित अन्य जगह पहुँचकर मरीजों के उपचार व व्यवस्थाओं का लिया जायजा
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
कोरोना के जिस तेजी से संक्रमित बढ़ रहे हैं तो अब जरूरत है कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी कोविड केयर सेंटर बनाये जाएँ। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने मंगलवार को कोविड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये कोविड केयर सेंटर ज्ञानोदय जाकर वहाँ की व्यवस्थाएँ देखीं  तथा संबंधित अधिकारियों से कहा कि आवश्यकता पडऩे पर निर्णय लिए जाएँ। कलेक्टर ने इससे पहले जिला अस्पताल पहुँचकर कोविड मरीजों के उपचार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की उपलब्धता की जानकारी ली। कोविड संक्रमितों के बेहतर इलाज व व्यवस्थाओं के लिये उन्होंने शहरी सामुदायिक केन्द्र माढ़ोताल व शास. आयुर्वेद चिकित्सालय पहुँचकर वहाँ की व्यवस्थाएँ भी देखीं। 
 

Created On :   7 April 2021 3:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story