अब नेपाल और भारत आएंगे करीब, छात्र करेंगे संबंध मजबूत, सांसद कोइराला का हुआ सम्मान

Now Nepal and India will come closer, students will improve it
अब नेपाल और भारत आएंगे करीब, छात्र करेंगे संबंध मजबूत, सांसद कोइराला का हुआ सम्मान
अब नेपाल और भारत आएंगे करीब, छात्र करेंगे संबंध मजबूत, सांसद कोइराला का हुआ सम्मान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत नेपाल हमेशा से एक दूसरे के अच्छे पड़ोसी रहे हैं। दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए नेपाल अपने छात्रों को भारत भेजेगा। यह बात नेपाल की पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं सांसद सुजाता कोइराला ने कही। श्रीमति कोईराला का भांडुप स्थित श्रीमती रामकली देवी सनमान सिंह विद्या मंदिर में आयोजित सम्मान समारोह में बोल रही थी। 

इस अवसर पर कोइराला ने कहा कि दोनों देशों के छात्र एक दूसरे से मिलेंगे तो उनके बीच संबध और प्रगाढ़ बनेंगे। दोनों मित्र देशों की युवा पीढ़ी के बीच मेलजोल बढ़ाना जरूरी है। इसके लिए हम अपने छात्रों को भारत के दौरे पर भेजेंगे और हम चाहेंगे की इसी तरह भारतीय छात्र नेपाल आए और अपने सबसे करीबी पड़ोसी देश को देखें-समझे। उन्होंने भारतीय छात्रों से नेपाल आने का आग्रह किया।

कोइराला इन दिनों तीन दिवसीय भारत-नेपाल मैत्री यात्रा पर हैं। इस मौके पर नेपाल-मुंबई चेंबर आफ कामर्स के संयोजक छत्र भट्ट, भाजपा नेता जयप्रकाश सिंह, विद्यालय प्रबंधक व  नेपाल-मुंबई चेंबर आफ कामर्स के पदाधिकारी शिवशंकर सिंह आदि मौजूद थे। 

 

Created On :   9 Aug 2019 9:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story