अब रात में नहीं फिर सुबह 4 बजे से मण्डी में होगा व्यापार - एसडीएम की अध्यक्षता में सब्जी-फल व्यापारियों की बैठक में लिया गया निर्णय

Now not at night, then from 4 in the morning there will be business in the market - the decision taken in the meeting
अब रात में नहीं फिर सुबह 4 बजे से मण्डी में होगा व्यापार - एसडीएम की अध्यक्षता में सब्जी-फल व्यापारियों की बैठक में लिया गया निर्णय
अब रात में नहीं फिर सुबह 4 बजे से मण्डी में होगा व्यापार - एसडीएम की अध्यक्षता में सब्जी-फल व्यापारियों की बैठक में लिया गया निर्णय

डिजिटल डेस्क  जबलपुर । कोरोना संक्रमण फैलने के कारण कृषि उपज मण्डी में थोक व्यापार का काम रात्रि में कर दिया गया था। अब संक्रमण कम होने के बाद एक बार फिर से मण्डी में व्यापार सोमवार 26 जुलाई से सुबह 4 बजे से ही शुरू होगा।  यह निर्णय एसडीएम अधारताल नम: शिवाय अरजरिया की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई आलू-प्याज, हरी-सब्जी एवं फल व्यापारियों के प्रतिनिधियों की बैठक में लिया गया। कृषि उपज मण्डी समिति के प्रभारी सचिव फूलचंद सिंह गौंड़ ने बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुये बताया कि कृषि उपज मण्डी प्रांगण में सब्जी एवं फल का थोक कारोबार कोरोना प्रोटोकॉल के निर्धारित नियमों के मुताबिक होगा। मण्डी प्रांगण से फल एवं सब्जियों का फुटकर व्यापार पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा तथा अनुज्ञप्तिधारी व्यापारी आवंटित दुकान से ही व्यापार का संचालन करेंगे। 
सौंपा था ज्ञापन - कृषि उपज मण्डी थोक सब्जी-फल विक्रेता कल्याण समिति के अध्यक्ष मोहम्मद साबिर उस्मानी ने सब्जी मण्डी को पुराने स्वरूप में किए जाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर ज्ञापन सौंपा था। इस मामले में अधिकारियों ने सहमति देते हुए कृषि उपज मण्डी में सब्जी का थोक व्यापार पुराने स्वरूप से प्रारंभ करने के आदेश दिए हैं।
 

Created On :   23 July 2021 4:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story