अब सोनवारी में कटी किशोरी की चोटी, गांव में हड़कंप

Now on the peak of the cut-off teenager in Sonawari
अब सोनवारी में कटी किशोरी की चोटी, गांव में हड़कंप
अब सोनवारी में कटी किशोरी की चोटी, गांव में हड़कंप

डिजिटल डेस्क, सतना। जिले में चोटी कटने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। सिंहपुर, रामपुर बघेलान, उचेहरा के बाद अब मैहर क्षेत्र के सोनवारी गांव में एक किशोरी की चोटी कट गई है।

गुरुवार रात को अहरी टोला निवासी आकांक्षा सिंह (16) खाना खाकर चारपाई पर सो गई थी। लेकिन जब शुक्रवार सुबह नींद से जागी तो उसकी चोटी का निचला हिस्सा कट कर चारपाई पर पड़ा था। यह देखकर किशोरी घबरा गई और तुरंत माता-पिता को अवगत कराया। कुछ देर में ही यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई और बड़ी संख्या में लोग उसके घर पर एकत्र हो गए। काफी कोशिशों के बाद भी किशोरी और उसके परिजन यह नहीं समझ पाए कि आखिर कौन आया और चोटी काटकर चला गया। इस संबंध में पुलिस को भी अवगत कराया गया। परिजन ने तंत्र-मंत्र की आंशका पर झाड़-फूंक का भी सहारा लिया।

Created On :   12 Aug 2017 5:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story