प्रकाश आंबेडकर ने कहा- हिंदुत्ववादी बन गई राहुल की कांग्रेस, ओवैसी बोले - मुसलमानों की बर्बादी के लिए भी यही पार्टी जिम्मेदार

Now Rahuls Congress became a Hinduvadi Party - Ambedkar
प्रकाश आंबेडकर ने कहा- हिंदुत्ववादी बन गई राहुल की कांग्रेस, ओवैसी बोले - मुसलमानों की बर्बादी के लिए भी यही पार्टी जिम्मेदार
प्रकाश आंबेडकर ने कहा- हिंदुत्ववादी बन गई राहुल की कांग्रेस, ओवैसी बोले - मुसलमानों की बर्बादी के लिए भी यही पार्टी जिम्मेदार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस के साथ सीटों नहीं बल्कि विचारधारा का मसला है। साफ्ट हिंदुत्व की वकालत करने वाले जनेऊधारी राहुल की कांग्रेस मनुवाद की तरफ बढ़ रही है। यदि कांग्रेस आरएसएस को संविधान के दायरे में लाने के लिए तैयार होती है तो हम उनके साथ आने के लिए तैयार हैं। यह बात प्रकाश आंबेडकर ने कही। वे शनिवार को  शिवाजी पार्क में आयोजित वंचित बहुजन आघाडी की जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जनसभा में जुटी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए भारिप बहुजन महासंघ अध्यक्ष आंबेडकर ने कहा कि हम अंतिम समय तक कांग्रेस के लिए अपने दरवाजे खुले रखेंगे। उन्होंने कहा कि हिंदुओं की बात करने वाली आरएसएस-शिवसेना बताए कि यहां बैठे वंचित वर्ग के लोग क्या हिंदु नहीं हैं। आंबेडकर ने मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहा कि हम साथ मिल कर अपनी आजादी को बचा सकते हैं।   

मुसलमानों की बर्बादी के लिए कांग्रेस जिम्मेदारः ओवैसी 

जनसभा को संबोधित करते हुए एमआईएम अध्यक्ष असुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस देश के मुसलमानों की बर्बादी के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वजह स श्रीकृष्ण आयोग की रिपोर्ट कचरे की पेटी में डाल दी गई। उन्होंने कहा कि जनेऊधारी राहुल गांधी और भाजपा के लोग हमें वोट कटवा बताएंगे। लेकिन आप लोग उनके बहकावे में मत आना। आज मुसलमानों के सामने एक अच्छा विकल्प है। वे वंचित बहुजन आघाडी का साथ दें। पुलवामा हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान हिंदुस्तान के मुसलमानों की चिंता करना छोड़ दे। इसी मुंबई में रहने वाले जिन्ना की अपील ठुकरा कर हमनें हिंदुस्तान को अपना देश माना था। यह हमारा मुल्क है पाकिस्तान हमाकी फिक्र करना छोड़ दे। एमआईएम अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधेत हुए कहा कि पुलवामा हमले में इस्तेमाल होने वाला 200 किलो आरडीएक्स कैसे आया, इसका जवाब उन्हें देना होगा। ओवैसी ने कहा कि भाजपा के साढे चार साल की सरकार में मुसलमानों के खिलाफ बहुत कुछ हुआ है। आरपीआई अध्यक्ष रामदास आठवले का नाम लिए बगैर ओवैसी ने उन्हें मसखरा बताते हुए कहा कि अब एक सीट न मिलने पर उन्हें अपनी हैसियत समझ में आ रही है।  
 

Created On :   24 Feb 2019 9:07 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story