अब राज्यपाल कोटे से विधायक नहीं बनना चाहते राजू शेट्टी, राज्यपाल से मिले

Now Raju Shetty does not want to become MLA from Governors quota, meets Governor
अब राज्यपाल कोटे से विधायक नहीं बनना चाहते राजू शेट्टी, राज्यपाल से मिले
फैसला अब राज्यपाल कोटे से विधायक नहीं बनना चाहते राजू शेट्टी, राज्यपाल से मिले

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य की सत्ताधारी महा विकास आघाडी से नाता तोड़ने वाले स्वाभिमान शेतकरी संगठन के अध्यक्ष राजू शेट्टी राज्यपाल कोटे से विधान परिषद सदस्य नहीं बनना चाहते। शेट्टी ने शुक्रवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर कहा कि यदि राज्य सरकार राज्यपाल कोटे से उन्हें विधान परिषद सदस्य मनोनीत करने की अनुशंसा करे, तो वह इसपर विचार न करें। शेट्टी ने यहां राजभवन में कोश्यारी से मुलाकात कर यह अनुरोध किया। स्वाभिमानी शेतकारी संगठन ने मंगलवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी  से नाता तोड़ लिया था।

शेट्टी ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एक तरफ आघाडी की नीतियों का विरोध करना और दूसरी ओर उसकी अनुशंसा पर विधान परिषद की सदस्यता को स्वीकार करना उनके लिये नैतिक रूप से सही नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है कि मेरा नाम सरकार द्वारा राज्यपाल को सौंपे गए 12 उम्मीदवारों की सूची में शामिल है, लेकिन हमने हाल ही में महा आघाडी के साथ सभी संबंधों को तोड़ने का फैसला किया। पूर्व सांसद ने कहा कि मेरी राज्यपाल द्वारा मनोनीत विधान परिषद सदस्य बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है। गौरतलब है कि महा विकास आघाडी सरकार ने नवंबर 2020 में कोश्यारी को उनके कोटे से राज्य विधान परिषद में मनोनीत करने के लिये 12 नामों की एक सूची सौंपी थी, लेकिन राज्यपाल ने अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया है। लंबे समय से विधान परिषद की राज्यपाल कोटे वाली सीटे रिक्त हैं। 

 

Created On :   8 April 2022 8:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story