- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अब भीषण गर्मी में जोड़ी जाएगी...
अब भीषण गर्मी में जोड़ी जाएगी रमनगरा की लाइन तीन दिन तक आधे शहर को नहीं मिल पाएगा पानी
फिलहाल मेडिकल गेट के सामने अधूरी सड़क के चलते हो रहा विलम्ब, पुरानी लाइन में लीकेज हुआ तो मुसीबत में आ जाएगा शहर, इधर कुआँ तो उधर खाई की बन रही नौबत
डिजिटल डेस्क जबलपुर । रमनगरा की पुरानी 1300 एमएम की जीआर पाइप लाइन अक्सर फूट जाती है। इससे परेशान नगर निगम ने उस लाइन के समानांतर दूसरी लाइन डालने का काम शुरू किया जो पूरा हो चुका है, लेकिन अभी भी नई लाइन का मिलान नहीं किया गया है। यह मिलान 3 स्थानों पर होना था जिसमें से 2 जगहों पर मिलान करने के साथ ही वॉल्व भी लगाए जा चुके हैं लेकिन असली काम मेडिकल कॉलेज अस्पताल गेट के सामने होना है। इसे मार्च में ही किया जाना था, लेकिन अधूरी सड़क के कारण ऐसा नहीं हो पाया। अब जबकि अप्रैल शुरू हो चुका है और गर्मी भी तीखे तेवर दिखा रही है, ऐसे में नगर निगम ने पाइप लाइन के मिलान का निर्णय लिया है। माना जा रहा है कि इस कार्य के दौरान कम से कम 3 दिन तक आधे शहर को जलसंकट का सामना करना पड़ सकता है। नगर निगम के सामने इधर कुआँ, उधर खाई वाली स्थिति बन रही है।
फिल्टर प्लांट से भरी जाती हैं 20 टंकियाँ
रगनगरा में नगर निगम ने 120 एलएलडी का फिल्टर प्लांट बनाया था जिससे शहर की 20 टंकियों को भरा जाता है जिसका सीधा सा मतलब है कि आधे से अधिक शहर को इसी प्लांट से पानी की सप्लाई की जाती है। प्लांट से टंकियों को जोडऩे वाली 1300 एमएम की राईजिंग मेन लाइन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है क्योंिक यह हर कुछ दिनों में फट पड़ती है। इसके चलते शहर ने कई-कई दिनों का जलसंकट झेला है। इस संकट से उबरने के लिए ही 1 हजार एमएम की नई डीआई पाइप लाइन डाली गई है। अब इसका केवल कनेक्शन किया जाना है लेकिन यह कार्य भी खटाई में पड़ गया है।
अधिकारी पशोपेश में
अब नई लाइन का पुरानी लाइन से मिलान करने का कार्य केवल मेडिकल गेट के सामने किया जाना है। इस कार्य के लिए कम से कम 3 दिनों तक प्लांट को बंद रखा जाना पड़ेगा। ठंड में दो स्थानों पर यही कार्य किया गया था तब इसलिए ज्यादा परेशानी नहीं हुई क्योंकि ठंड में लोगों को पानी की अधिक जरूरत नहीं होती और टैंकरों से सप्लाई की गई थी। अब गर्मी में यदि यह कार्य किया गया तो जनता के सामने घोर संकट छा जाएगा।
इनका कहना है
हमने नई लाइन का मिलान करने हर कुछ दिनों में कार्य किया और यही कारण था कि दो स्थानों पर यह कार्य हो भी चुका है लेकिन अब तीसरा और अंतिम कार्य किया जाना है जो बेहद जरूरी है। अधिकारियों से चर्चा करके तिथि तय की जाएगी।
कमलेश श्रीवास्तव, ईई,नगर निगम
Created On :   3 April 2021 2:53 PM IST