- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- अब हर माह में 2 बार होगी सड़क...
अब हर माह में 2 बार होगी सड़क सुरक्षा की समीक्षा, खत्म किए गए 10 में से 4 ब्लैक स्पॉट

डिजिटल डेस्क, सतना। जिले में चिन्हित 10 ब्लैक स्पॉट में 4 ब्लैक स्पॉट खत्म कर दिए गए हैं। मंगलवार को कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह जानकारी यातायात प्रभारी सत्यप्रकाश मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि ये ऐसे स्पॉट हैं, जहां साल में औसतन 10 दुघर्टनाएं और 5 या उससे ज्यादा मौतें हो रही थीं। जिन ब्लैक स्पॉट को खत्म किया गया उनमें बेला, कोठी, नागौद और मझगवां शामिल हैं। उन्होंने बताया कि चालू वर्ष के पांचवें माह की स्थिति में 569 सड़क हादसे रिकार्ड में आए। जिनमें में 149 की मौत हुई और 753 घायल हुए। कलेक्टर ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के दिशा निर्देशों के अनुपालन में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक माह में दो बार होगी। एक वर्चुअल और दूसरी मीटिंग फिजिकल होगी।
दुर्घटनाओं में 10 फीसदी कमी लाने का लक्ष्य-
बैठक में पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, नगर निगम के कमिश्नर राजेश शाही, एडीशनल एसपी एसके जैन, सीएसपी महेंद्र सिंह, एआरटीओ संजय श्रीवास्तव, सीएमएचओ डा. अशोक अवधिया और यातायात प्रभारी सत्य प्रकाश मिश्रा समेत सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बताया गया कि सड़क सुरक्षा समिति दुर्घटनाओं के अनुमानित लक्ष्य में 10 प्रतिशत कमी लाने का प्रयास करेगी। सभी नोडल एजेंसियों के प्रभारी अधिकारी व्हाट्सएप से जोड़े जाएंगे।
गुड सेमेरिटन पर जोर-
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर साइनेज, स्पीड ब्रेकर, रैम्बल स्ट्रिप का निर्माण और रोड मेंटीनेंस के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को समय पर अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहन की गुड सेमेरिटन योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार की जरुरत जताई। एसपी ने कहा कि साझा प्रयास जरुरी हैं।
फैक्ट फाइल-
वर्ष-2020, सड़क हादसे: 1352, घायल: 1766, मृत्यु: 369
वर्ष-2021, सड़क हादसे: 1500, घायल: 1850, मृत्यु: 393
वर्ष- 2022, सड़क हादसे: 569, घायल: 753, मृत्यु: 149
Created On :   25 May 2022 3:58 PM IST












