- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अब एससी-एसटी किसानों को कुएं के लिए...
अब एससी-एसटी किसानों को कुएं के लिए मिलेगा अनुदान
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में 1.50 लाख वार्षिक आय वाले अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के किसानों को नए कुएं के लिए अधिकतम प्रति लाभार्थी 2.50 लाख रुपए का अनुदान मिल सकेगा। सोमवार को कृषि विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। राज्य सरकार ने साल 2020-21 के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत दोनों समुदाय के किसानों को नए कुओं का लाभ देने के लिए 58.77 करोड़ रुपए के प्रशासनिक खर्च को मंजूरी दी है। कुंआ निर्माण के लिए लाभार्थियों का चयन साल 2020-21 में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना और बिरसा मुंडा कृषि क्रांति योजना के लिए पात्र लाभार्थियों में से इच्छुक किसानों में से किया जाएगा। हर तहसील के लाभार्थियों की चयन सूची, प्रतिक्षा सूची प्रकाशित की जाएगी। इस सूची की प्रतियां पंचायत समिति, जिला परिषद और जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी कार्यालय के बोर्ड और वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। योजना का लाभ देने के लिए कृषि गणना के अनुसार जिलावार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लाभार्थी किसानों का लक्ष्य तय करने की जिम्मेदारी कृषि आयुक्त पर होगी।
Created On :   22 Sept 2020 6:41 PM IST