अब स्टूडेंट ऑन स्पॉट जानेंगे पानी की पीएच, मिट्टी गुणवत्ता

Now students on spot will know the pH of water, soil quality
अब स्टूडेंट ऑन स्पॉट जानेंगे पानी की पीएच, मिट्टी गुणवत्ता
अब स्टूडेंट ऑन स्पॉट जानेंगे पानी की पीएच, मिट्टी गुणवत्ता

 डिजिटल डेस्क कटनी । शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को पानी एवं मिट्टी की गुुणत्ता सहित पर्यावरण संबंधी जानकारी देने के लिए केन्द्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा इपको (एनवॉयरमेंट प्लानिंग एंड को आर्डीनेशन आर्गनाइजेशन) भोपाल के सहयोग से प्रदेश के  स्कूलों में विशेष प्रोग्राम चलाया शुरू किया गया है। शासकीय स्कूलों में गठित ईको क्लब के माध्यम से छात्र-छात्रा भी पानी, मिट्टी की गुणवत्ता की ऑन स्पॉट जांच कर सकेंगे। इसके लिए छह स्कूलों को ग्लोबल किट उपलब्ध कराई गई है। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के सहायक समन्वयक अभय जैन ने सभी छह स्कूलों के मास्टर ट्रेनर्स को किट सौंपी। जिला शिक्षा अधिकारी बी.बी.दुबे ने बताया कि जिले के ढाई सौ स्कूलों में ईको क्लब गठित किए गए हैं। प्रत्येक विकासखंड के एक स्कूल को ग्लोबल किट उपलब्ध कराई गई है। इन स्कूलों के ईको क्लब प्रभारियों को पानी, मिट्टी परीक्षण एवं वर्षा मापने की टे्रनिंग दी गई है। यह टे्रनर अन्य स्कूलों के छात्रों को प्रायोगिक तौर पर मिट्टी परीक्षण एवं वर्षा मापने की जानकारी देंगे। मिट्टी एवं पानी की ऑन स्पॉट जानकारी छात्रों को मिलेगी। एक किट में 18 आयटम हैं, जिनसे दस तरह की जांचें हो सकेंगी। पानी के पीएच एवं अम्लीयता की जांच हो सकेगी। मिट्टी में पोषक तत्वों की स्थिति भी स्पॉट ही मिल जाएगी। जिसमें वर्षामापी, पीएच मीटर, टीडीएस मीटर, तापमापी, इलेक्ट्रीकल कन्डेक्टविटी जैसे जरुरी उपकरण रहे। वितरण कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी बीबी दुबे, रमसा अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक उषा अग्रवाल, सहायक परियोजना समन्वयक अभय जैन, मास्टर ट्रेनर राजेश अग्रहरी और ईको क्लब प्रभारी मुकेश द्विवेदी उपस्थित रहे।

Created On :   11 Feb 2020 9:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story