- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पाठ्यक्रम में शामिल होगा कृषि विषय
पाठ्यक्रम में शामिल होगा कृषि विषय

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के स्कूली पाठ्यक्रमों में अब कृषि विषय को शामिल किया जाएगा। राज्य शैक्षणिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद और महाराष्ट्र कृषि शिक्षा और अनुसंधान परिषद की ओर से संयुक्त रूप से कृषि विषय का पाठ्यक्रम तैयार होगा। इससे स्कूली विद्यार्थियों को कृषि को विषय के रूप में पढ़ाया जा सकेगा। बुधवार को मंत्रालय में प्रदेश की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड और राज्य के कृषि मंत्री दादाजी भुसे की मौजूदगी में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। मंत्री भुसे ने बताया कि फिलहाल राष्ट्रीय शिक्षा में कृषि शिक्षा की हिस्सेदारी 0.93 प्रतिशत है। इसे बढ़ा कर तीन प्रतिशत करने का लक्ष्य है। स्कूल के पाठ्यक्रम में कृषि विषय को शामिल करने से कृषि शिक्षा को लेकर विद्यार्थियों में रुचि पैदा होगी। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में कृषि शोधकर्ता तैयार हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की आयु के अनुसार कृषि क्षेत्र से जुड़ा पाठ्यक्रम पढ़ाए जाने से उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण निर्माण होगा। किसानों की नए पीढ़ि कृषि व्यवसाय शुरू कर सकेगी। फसलों का उत्पादन बढ़ सकेगा।
जरुरी है कृषि शिक्षाः वर्षा गायकवाड
जबकि स्कूली शिक्षा मंत्री गायकवाड ने कहा कि स्कूल के पाठ्यक्रमों में खेती से संबंधी विभिन्न विषयों को शामिल किए जाने की आवश्यकता है। स्कूली शिक्षा विभाग और कृषि विभाग संयुक्त रूप से पाठ्यक्रम तैयार करने की कार्यवाही करेंगे। गायकवाड ने विद्यार्थियों की आयु और उनकी बुद्धिमत्ता के अनुसार पाठ्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
वहीं प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री विश्वजीत कदम ने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने की गंभीरता विद्यार्थियों में विकसित करने की आवश्यकता है। इसके अलावा जैव प्रौद्योगिकी पर आधारित कृषि को गति देने की जरूरत को विद्यार्थियों को शिक्षा देकर पूरा किया जा सकेगा। इस बैठक में स्कूली शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वंदना कृष्णा, कृषि विभाग के सचिव एकनाथ डवले, समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक राहुल द्विवेदी, कृषि परिषद के महानिदेशक विश्वजीत माने मौजूद थे।
Created On :   25 Aug 2021 6:50 PM IST