आपके काम की खबर : अब 24 घंटे बाद ही लो ईपीएफओ का पैसा

Now take EPFO money only after 24 hours, effect of online functioning
आपके काम की खबर : अब 24 घंटे बाद ही लो ईपीएफओ का पैसा
आपके काम की खबर : अब 24 घंटे बाद ही लो ईपीएफओ का पैसा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कर्मचारी भविष्य निधी संगठन (ईपीएफओ) का कामकाज ऑनलाइन होने से काम में पारदर्शिता आने के साथ ही काम भी तेजी से हो रहे हैं। कामकाज ऑनलाइन होने से पेपर वर्क खत्म हो गया है। अब ईपीएफओ से अपनी राशि निकालने के लिए कार्यालय जाने जरूरत नहीं है। ऑनलाइन आवेदन करते ही 24 घंटे में मोबाइल पर एसएमएस आ जाएगा, 24 घंटे बाद ही आपके बैंक खाते में निधी जमा हो जाती है।

Created On :   31 Jan 2020 7:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story