- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अब रबाले पुलिस की हिरासत में पहुंची...
अब रबाले पुलिस की हिरासत में पहुंची अभिनेत्री चितले
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा प्रमुख शरद पवार के खिलाफ आपत्तिनजक टिप्पणी के मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री केतकी चितले को गुरूवार को रबाले पुलिस ने हिरासत में ले लिया। चितले के खिलाफ रबाले पुलिस स्टेशन में 2020 में एट्रोसिटी के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी। उन पर डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के अनुयायियों के खिलाफ आपत्तिनजक टिप्पणी का आरोप था। इस मामले में पिछले साल सितंबर महीने में चितले की जमानत अर्जी खारिज हो गई थी लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया था। अब पवार के खिलाफ टिप्पणी के मामले में चितले की गिरफ्तारी के बाद रबाले पुलिस ने पुराने मामले में चितले को हिरासत में लिया है। इससे पहले मुंबई की गोरेगांव पुलिस ने बुधवार को चितले को हिरासत में लेने की कोशिश की थी लेकिन प्रक्रिया पूरी नहीं होने के चलते वह ऐसा नहीं कर सकी। माना जा रहा था कि मुंबई पुलिस गुरूवार को चितले को हिरासत में लेगी लेकिन इससे पहले रबाले पुलिस ने उन्हें अपनी हिरासत में ले लिया। बता दें कि राकांपा अध्यक्ष पवार के खिलाफ टिप्पणी के मामले में केतकी को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। उनके खिलाफ राज्य में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं।
पवार पर टिप्पणी के मामले में एक और गिरफ्तार
शरद पवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिनजक टिप्पणी के मामले में पनवेल सिटी पुलिस ने किरण इनामदार नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। इनामदार ने भी सोशल मीडिया पर वही कविता साझा की थी जिसे साझा करने पर ठाणे पुलिस ने अभिनेत्री केतकी चितले को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने राकांपा कार्यकर्ता श्रीधर बगल की शिकायत के आधार पर 15 मई को इनामदार के खिलाफ मानहानि और समुदायों के बीच नफरत फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी। तभी से वह फरार था। बुधवार रात को पुलिस ने उसे रायगढ जिले के पनवेल में स्थित पलसपे इलाके से दबोचा। इनामदार की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही राकांपा की महिला कार्यकर्ता साड़ी और चूड़िया लेकर विरोध करने पुलिस स्टेशन पहुंच गईं लेकिन पुलिस ने उन्हें आरोपी तक पहुंचने नहीं दिया।
न्यायिक हिरासत में निखिल भामरे
शरद पवार के बारे में ही सोशल मीडिया के जरिए आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में गिरफ्तार निखिल भामरे को पुलिस ने गुरूवार को ठाणे की अदालत में पेश किया यहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उसके खिलाफ ठाणे की नौपाडा पुलिस ने मामला दर्ज किया था और नाशिक पुलिस से बुधवार को उसकी हिरासत ली थी। लेकिन न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद पुलिस उसे लेकर फिर नाशिक रवाना हो गई। भामरे ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि ‘बारामती के गांधी के लिए बारामती का नाथूराम गोडसे बनाने का समय आ गया है।’
Created On :   19 May 2022 9:22 PM IST