अब मॉल में प्रवेश के लिए दिखाना होगा बच्चों का आयु प्रमाण पत्र    

Now the age certificate of the children will have to be shown for entering the mall
अब मॉल में प्रवेश के लिए दिखाना होगा बच्चों का आयु प्रमाण पत्र    
सरकार का नया आदेश  अब मॉल में प्रवेश के लिए दिखाना होगा बच्चों का आयु प्रमाण पत्र    

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में 18 साल से कम आयु वर्ग वाले बच्चों को मॉल में प्रवेश करते समय अब आयु के प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड और उम्र का उल्लेख वाला स्कूल और महाविद्यालय का वैध पहचान पत्र प्रवेश द्वार पर दिखाना आवश्यक होगा। सोमवार को प्रदेश के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे ने ब्रेक द चेन के तहत संशोधित दिशानिर्देश जारी किया है। राज्य सरकार के आदेश के अनुसार 18 साल से कम आयु वर्ग वाले बच्चों का अभी कोरोना टीकाकरण शुरू नहीं हुआ है। इसलिए 18 साल से कम उम्र वाले लड़के और लड़कियों को मॉल में प्रवेश करते समय आयु प्रमाण पत्र के सबूत के तौर पर आधार कार्ड, आयकर विभाग की ओर जारी पैन कार्ड अथवा आयु का उल्लेख वाला स्कूल या महाविद्यालय का वैध पहचानपत्र दिखाना पड़ेगा।

टीके की दोनों खुराक वालों को मिली है प्रवेश की अनुमति 

इसके पहले सरकार ने 11 अगस्त के आदेश में कोरोना टीके की दोनों खुराक लेने के बाद 14 दिन की अवधि पूरा कर चुके नागरिकों को मॉल में प्रवेश के लिए अनुमति दी थी। इसके तहत टीकाकरण पूरा कर चुके नागरिकों को टीकाकरण का प्रमाणपत्र और उसके साथ फोटो सहित पहचानपत्र दिखाना अनिवार्य है। जबकि मॉल में काम करने वाले सभी प्रबंधन व कर्मचारियों को भी टीकाकरण प्रमाण पत्र और पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य किया गया है। राज्य में सभी शॉपिंग मॉल को हर दिन रात 10 बजे तक शुरू रखने की छूट दी गई है। 

Created On :   16 Aug 2021 7:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story