अब ऑनलाईन होगी अपराध पीडि़त प्रतिकर योजना के मामलो की सुनवाई

Now the cases of crime victim compensation scheme will be heard online
 अब ऑनलाईन होगी अपराध पीडि़त प्रतिकर योजना के मामलो की सुनवाई
 अब ऑनलाईन होगी अपराध पीडि़त प्रतिकर योजना के मामलो की सुनवाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर। अपराध पीडि़त प्रतिकर योजना के लंबित मामलों की सुनवाई अब मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में ऑनलाईन की जाएगी। सोमवार को सुनवाई की इस व्यवस्था का शुभारंभ किया गया। प्राधिकरण के उप सचिव डीके सिंह के अनुसार लॉकडाउन की वजह से अभी तक कई मामले लंबित थे और उन पर सुनवाई नहीं हो पा रही थी। इसके मद्देनजर सोमवार को वीसी के जरिए उज्जैन के 2 और होशंगाबाद जिले की पिपरिया तहसील के एक मामले की सुनवाई करके संबंधित पक्षों को सुना गया। उन्होंने बताया कि अब शेष सभी मामलों की सुनवाई भी वीसी के जरिए ही की जाएगी और सुनवाई से पहले संबंधित पक्षों की उसकी जानकारी भी
दी जाएगी।

Created On :   9 Jun 2020 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story