अब प्रतिनियुक्ति समाप्त करने संबंधी कुलपति का पत्र चर्चाओं में

Now the chancellors letter to end the deputation is in discussions
अब प्रतिनियुक्ति समाप्त करने संबंधी कुलपति का पत्र चर्चाओं में
अब प्रतिनियुक्ति समाप्त करने संबंधी कुलपति का पत्र चर्चाओं में

पूर्व में भी एआर को मंत्री के मौखिक आदेश पर किया था रिलीव, मामले बढऩे पर बैकफुट पर आया था एमयू
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा सहायक कुलसचिव सुनीता देवड़ी की प्रतिनियुक्ति समाप्त करने उच्च शिक्षा विभाग को पत्र लिखा गया है। कुलपति द्वारा अनुमोदित इस पत्र में कहा गया है कि विश्वविद्यालय को सहायक कुलसचिव सुनीता देवड़ी की सेवाओं की आवश्यकता नहीं है, अत: इनकी सेवाएँ समाप्त की जाएँ। बिना कारण बताए सहायक कुलसचिव को सेवा मुक्त करने के लिए लिखे गए इस पत्र के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं। इसके पूर्व भी सहायक कुलसचिव को चिकित्सा शिक्षा मंत्री के मौखिक आदेश का हवाला देकर रिलीव कर दिया गया था। मामले के तूल पकडऩे पर आदेश के बाद एमयू बैकफुट पर आ गया और आदेश वापस ले लिया गया। कुछ समय पूर्व तक अधिकारियों की कमी से जूझ रही मेडिकल यूनिवर्सिटी में अचानक एक अधिकारी की सेवाएँ समाप्त करने बात प्रश्न खड़े करती है। इस बात की चर्चा है कि जिस बात का हवाला सहायक कुलसचिव की प्रतिनियुक्त समाप्त करने के लिए दिया जा रहा है, उस हिसाब से प्रतिनियुक्ति पर सेवा दे रहे अन्य अधिकारियों की भी सेवाएँ समाप्त कर देनी चाहिए।
3 वर्ष के लिए होती है प्रतिनियुक्ति
प्रतिनियुक्ति अधिकतम 3 वर्ष के लिए होती है। सहायक कुलसचिव गत 7 वर्षों से सेवाएँ दे रही थीं। इसके बाद ही प्रतिनियुक्ति समाप्त करने पत्र लिखा गया है।
डॉ. टीएन दुबे, कुलपति, मेडिकल यूनिवर्सिटी
 

Created On :   22 Jan 2021 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story