अब 7 की जगह 15 अप्रैल को होंगे जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव 

Now the elections for the District Advocates Association will be held on April 15 instead of 7
अब 7 की जगह 15 अप्रैल को होंगे जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव 
अब 7 की जगह 15 अप्रैल को होंगे जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि सीधी जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव 7 अप्रैल की जगह 15 अप्रैल को कराया जाए। चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक की अध्यक्षता वाली डिवीजन बैंच ने अपने आदेश में कहा कि याचिकाकर्ता मुनीन्द्र द्विवेदी अपनी सदस्यता के संबंध में 3 अप्रैल तक स्टेट बार कौंसिल में अपील प्रस्तुत करें। स्टेट बार कौंसिल को निर्देश दिया गया है कि 10 अप्रैल तक अपील पर निर्णय पारित किया जाए। डिवीजन बैंच ने याचिका का निराकरण करते हुए निर्देश दिया है कि यदि याचिकाकर्ता की निलंबित सदस्यता बहाल हो जाती है तो वे चुनाव लडऩे के लिए पात्र होंगे। ऐसे में जिला अधिवक्ता संघ को चुनाव कार्यक्रम की फिर से घोषणा करनी होगी, ताकि याचिकाकर्ता भी चुनाव में हिस्सा ले सकें। 
यह याचिका सीधी जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष मुनीन्द्र द्विवेदी की ओर से दायर की गई है। याचिका में कहा गया कि याचिकाकर्ता चार बार सीधी जिला अधिवक्ता संघ का अध्यक्ष रह चुका है। अधिवक्ता संघ के चुनाव के ठीक पहले 3 मार्च 2021 को याचिकाकर्ता की सदस्यता निलंबित कर दी गई, यह सब याचिकाकर्ता को चुनाव प्रक्रिया से बाहर रखने के लिए किया गया। याचिकाकर्ता ने 8 मार्च को स्टेट बार कौंसिल में अपील दायर कर दी। अपील पर नोटिस हो चुके हैं। अधिवक्ता प्रकाश उपाध्याय ने तर्क दिया कि याचिकाकर्ता की अपील का जल्द निराकरण किया जाए, ताकि वह चुनाव में शामिल हो सके। डिवीजन बैंच ने चुनाव की तिथि बढ़ाते हुए याचिकाकर्ता की अपील का 10 अप्रैल तक निर्णय करने का आदेश दिया है।
 

Created On :   3 April 2021 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story