अब पहली से 12वीं कक्षा तक पढ़ना होगा पूरा पाठ्यक्रम, कोरोना काल में की गई 25 प्रतिशत की कटौती समाप्त

Now the entire syllabus will have to be studied from class 1st to 12th
अब पहली से 12वीं कक्षा तक पढ़ना होगा पूरा पाठ्यक्रम, कोरोना काल में की गई 25 प्रतिशत की कटौती समाप्त
शासनादेश  अब पहली से 12वीं कक्षा तक पढ़ना होगा पूरा पाठ्यक्रम, कोरोना काल में की गई 25 प्रतिशत की कटौती समाप्त

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो शैक्षणिक सत्रों में पहली से बारहवीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम में की गई 25 फीसदी की कटौती को खत्म कर दिया गया है। अब विद्यार्थियों को एक बार फिर पूरा सिलेबस पढ़ना होगा। राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा और क्रीडा विभाग की ओर से इस संबंध में शुक्रवार को शासनादेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के दौरान पहली से बारहवीं तक का पूरा 100 फीसदी पाठ्यक्रम लागू किया जा रहा है। 

इससे पहले कोरोना संक्रमण के चलते पैदा हुई आपातकालीन स्थित के मद्देनजर मार्च 2020 से स्कूल बंद कर दिए गए थे और कक्षाएं ऑनलाइन चल रहीं थीं। स्कूलों में बेहद कम कक्षाएं होने के चलते विद्यार्थियों में पढ़ाई को लेकर ज्यादा तनाव न हो इसलिए शैक्षणिक सत्र 2020-21 के दौरान पाठ्यक्रम 25 फीसदी कम कर दिया गया था। इसके बाद शैक्षणिक सत्र 2021-22 के दौरान भी हालात में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ इसलिए पाठ्यक्रम में की गई 25 फीसदी की कटौती को बरकरार रखा गया। लेकिन अब सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए पूरा 100 फीसदी पाठ्यक्रम बहाल करने का फैसला किया है।     

 

Created On :   24 Jun 2022 8:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story