अब जिला अदालत में पूर्वाह्न 11 से शाम 5 बजे तक होगी सुनवाई

Now the hearing will be held in the district court from 11 am to 5 pm
अब जिला अदालत में पूर्वाह्न 11 से शाम 5 बजे तक होगी सुनवाई
अब जिला अदालत में पूर्वाह्न 11 से शाम 5 बजे तक होगी सुनवाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर । वकीलों के विरोध के बाद अंतत: जिला अदालत में सीमित सुनवाई का समय बदल दिया गया है। मंगलवार को जारी किए गए संशोधित आदेश के अनुसार अब पूर्वाह्न 11 से शाम 5 बजे तक सभी न्यायाधीश सीमित सुनवाई करेंगे। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने आदेश जारी किया था कि 5 अप्रैल से जिला न्यायाधीश और अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश द्वारा पूर्वाह्न 11 से दोपहर 2 बजे तक और व्यवहार न्यायाधीशों और जेएमएफसी द्वारा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक दो शिफ्टों में सीमित सुनवाई की जाएगी। सोमवार को जिला अधिवक्ता संघ ने सामान्य सभा की बैठक आयोजित कर दो शिफ्टों में सुनवाई का विरोध किया था। संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक और सचिव राजेश तिवारी ने बताया कि दो शिफ्टों में सुनवाई करने से कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका है। इसके आधार पर सुनवाई का समय बदलने की माँग की गई थी। वकीलों के विरोध के बाद अब सभी न्यायाधीश पूर्वाह्न 11 से शाम 5 बजे तक सीमित सुनवाई करेंगे। 
 

Created On :   7 April 2021 1:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story