अब दो हजार की आबादी को मिल सकेगी बिजली समस्या से निजात - घंटाघर स्थित सब स्टेशन में नया 8 एमवीए ट्रांसफॉर्मर लगाया

Now the population of two thousand will be able to get rid of the power problem -
अब दो हजार की आबादी को मिल सकेगी बिजली समस्या से निजात - घंटाघर स्थित सब स्टेशन में नया 8 एमवीए ट्रांसफॉर्मर लगाया
अब दो हजार की आबादी को मिल सकेगी बिजली समस्या से निजात - घंटाघर स्थित सब स्टेशन में नया 8 एमवीए ट्रांसफॉर्मर लगाया

डिजिटल डेस्क जबलपुर । घंटाघर स्थित सब स्टेशन में लगे 8 एमवीए ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी खराबी आने के कारण बुधवार को उसको बदलकर नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है। इस सब स्टेशन से करीब दो हजार बिजली उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई की जाती है। ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी खराबी आने के कारण आसपास के क्षेत्रों में आए दिन लाइट गुल होने की समस्या आ रही थी। इस संबंध में पश्चिम संभाग के कार्यपालन अभियंता हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि घंटाघर सब स्टेशन से नागरथ चौक, विक्टोरिया फीडर व आसपास के क्षेत्र जुड़े हुए हैं। हालाँकि इन दोनों फीडरों को फिलहाल समीप के ही 5 एमवीए ट्रांसफॉर्मर से सप्लाई दी जा रही है। सब स्टेशन में लगे 8 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी खराबी आने के कारण सप्लाई प्रभावित होने की दिक्कतें आ रही थीं, जिसके चलते ट्रांसफॉर्मर बदलने का कार्य कराया गया। यह कार्य शाम 6 बजे तक जारी रहा। इस दौरान इस फीडर से जुड़े क्षेत्र विक्टोरिया, करमचंद चौक, सिंधी धर्मशाला मार्ग, नया मोहल्ला व आसपास के लोगों को दूसरे फीडर से सप्लाई दी गई। हालाँकि शाम को काम पूरा होते ही सब स्टेशन से सप्लाई चालू कर दी गई।

Created On :   27 May 2021 4:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story