अब जनता सीधे चुनेगी सरपंच, 114 ग्राम पंचायतों के लिए 23 सितंबर को वोटिंग

Now the public will choose sarpanch,Voting on September 23 for village 114 panchayats
अब जनता सीधे चुनेगी सरपंच, 114 ग्राम पंचायतों के लिए 23 सितंबर को वोटिंग
अब जनता सीधे चुनेगी सरपंच, 114 ग्राम पंचायतों के लिए 23 सितंबर को वोटिंग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के 13 जिलों की 114 ग्राम पंचायतों के लिए 23 सिंतबर को मतदान होगा। यह पहला चुनाव होगा जब जनता सीधे सरपंच को चुनेगी। सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा। गड़चिरोली जिले में केवल 3 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे।  राज्य चुनाव आयुक्त जेएस सहारिया ने यह घोषणा करते हुए बताया कि वे ग्राम पंचायतें जिनकी अवधि अक्टूबर में खत्म हो रही है तथा नई अस्तित्व में आने वाली ग्राम पंचायतों के चुनाव भी इसी दिन होंगे। 4 से 8 सितंबर के बीच नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। 13 सितंबर को नामांकन वापस लिया जा सकता है। इसी दिन चुनाव चिन्ह भी बांटा जाएगा।वहीं 25 सितंबर को काउंटिंग होगी

कहां और कितनी सीटों पर चुनाव ?
नाशिक ( 22), जालना (40), हिंगोली (13) यवतमाल ( 7), चंद्रपुर (4), गड़चिरोली (1), नंदूरबार (1), अहमदनगर (8), पुणे (1), औरंगाबाद (4), नांदेड़ (4), उस्मानाबाद (1), पालघर (8)

Created On :   23 Aug 2017 7:43 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story