- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अब आरएईओ की निगरानी में होगी खाद की...
अब आरएईओ की निगरानी में होगी खाद की बिक्री
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। गेहंू चना की बोवनी शुरू होते ही जिले में यूरिया, डीएपी, एनपीके, सिंगल सुपर फास्फेट सहित अन्य खादों का उठाव तेज हो गया है। पर्याप्त भंडारण होने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी हो रही है। कालाबाजारी पर नियंत्रण के लिए कृषि उप संचालक ने अब ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (आरएईओ) की निगरानी में निजी खाद दुकानों से खाद बिक्री की व्यवस्था तय की है। इधर सभी व्यापारियों को हिदायत दी गई है कि निर्धारित दाम से अधिक राशि में खाद की बिक्री करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। व्यापारियों को यह भी हिदायत दी गई कि वे उर्वरक के साथ किसानों को अन्य सामग्री लेने के लिए बाध्य न करें।
ग्रामीण क्षेत्र में अधिक दाम में खाद बिक्री की शिकायत पर कृषि उपसंचालक ने मंगलवार को जिले में सभी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को खाद दुकानों की जिम्मेदारी सौंपी है। इन अधिकारियों की निगरानी में ही दुकान से खाद की बिक्री की जाएगी। अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि किसी भी सूरत में निर्धारित दर से अधिक राशि में खाद की बिक्री न हो। पीओएस मशीन के माध्यम से खाद वितरण हो। पीओएस मशीन और स्टॉक पंजी में अंतर पाए जाने पर संबंधित की जवाबदेही तय की जाएगी।
एसएडीओ कार्यालय में करें शिकायत
कृषि उप संचालक जितेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में वर्तमान में 8240 टन यूरिया, 2650 टन डीएपी, 1650 टन पोटाश और 1845 टन कांप्लेक्स उर्वरक उपलब्ध है। किसान लाइसेंसी विक्रेता से उर्वरक खरीदे और पक्का बिल अवश्य ले। यदि कोई विक्रेता निर्धारित दर से अधिक राशि लेता है तो तत्काल उसकी शिकायत विकासखंड मुख्यालय में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी (एसएडीओ) के कार्यालय में दर्ज कराएं।
Created On :   9 Nov 2021 10:08 PM IST