अब कैमा शिफ्ट किया जाएगा रेलवे का मालगोदाम - विंडो निरीक्षण पर आए पमरे के जीएम ने बताया

Now the warehouse of the railway will be shifted to Cama - the GM of WCR who came on inspection told
अब कैमा शिफ्ट किया जाएगा रेलवे का मालगोदाम - विंडो निरीक्षण पर आए पमरे के जीएम ने बताया
अब कैमा शिफ्ट किया जाएगा रेलवे का मालगोदाम - विंडो निरीक्षण पर आए पमरे के जीएम ने बताया

 डिजिटल डेस्क सतना। मुंबई-हावड़ा रेल खंड के सतना जंक्शन के विकास में बाधक यहां के मालगोदाम को अब जेपी सायडिंग की जगह कैमा स्टेशन में शिफ्ट किया जाएगा। बुधवार को जबलपुर से रीवा के बीच विंडो निरीक्षण पर आए पश्चिम मध्यरेलवे के महाप्रबंधक शैलेन्द्र सिंह ने मालगोदाम को जल्द से जल्द शिफ्ट कराए जाने के निर्देश दिए हैं।  डीआरएम संजय विश्वास भी उनके साथ थे। उल्लेखनीय है, सतना  स्टेशन से 6 किलोमीटर दूर स्थित कैमा उप स्टेशन में मालगोदाम स्थापित करने के फायदे ही फायदे हैं। मालगोदाम के लिए प्रस्तावित स्थल पन्ना-रीवा बायपास से लगा हुआ है। इसके लिए 18 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध है। शहर में लागू नो-इंट्री का झंझट भी खत्म हो जाएगा।
 मैहर - भदनपुर के बीच आरओबी की उम्मीद 
पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम शैलेन्द्र सिंह ने कटनी-सतना रेल खंड पर मैहर -भदनपुर स्टेशन के बीच स्थित एलसी गेट नंबर 375 पर आरओबी या आरयूबी बनाए जाने की संभावनाओं पर भी चर्चा की। उन्होंने सतना-रीवा रेल दोहरीकरण की प्रगति का भी विंडो निरीक्षण किया। जीएम ने रीवा से गोविंदगढ़ के बीच  20 किलोमीटर पर निर्माणाधीन रेल लाइन और 3.35 किलोमीटर लंबी टनल का निरीक्षण करने भी गए।   सीपीआरओ राहुल जयपुरियार ने बताया कि जीएम ने  रीवा स्टेशन में 2 वाशिंग पिट और 2 नए प्लेटफार्म के निर्माण कार्यों पर चर्चा की।  
अगले साल मार्च तक पूरा होगा रेल दोहरीकरण 
 विंडो निरीक्षण पर पहुंचे पमरे के जीएम को जानकारी दी गई कि सतना से रीवा के बीच 50 किलोमीटर पर निर्माणाधीन रेल दोहरीकरण का काम अगले साल मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। सतना से कैमा के बीच 6 किलोमीटर और तुर्की से रीवा के बीच 10 किलोमीटर पर काम पूरा हो चुका है। शेष 34 किलोमीटर का काम प्रगति पर है। जीएम ने कैमा से सगमा के बीच कॉर्ड लाइन के दोहरीकरण पर भी चर्चा की। इस दौरान  डिप्टी चीफ इंजीनियर कंस्ट्रक्शन विजय पांडेय, एडीईएन कंस्ट्रक्शन पीके सिंह, एडीईएन आरपी मीणा और एरिया मैनेजेर आशीष मदनलाल रावलानी भी साथ में थे।  
अचानक पहुंचे आरपीएसएफ के कमांडेंट 
आरपीएसएफ की 11 वीं बटालियन के कमांडेंट के.रघुराम बाबू बुधवार को  औचक निरीक्षण पर यहां पहुंचे। उन्होंने आरपीएफ बैरक का निरीक्षण किया और सतना स्टेशन में तैनात आरपीएसएफ के एक दर्जन जवानों की कुशल क्षेम भी ली।
उल्लेखनीय है, रेल सुरक्षा बल की कमी को पूरा करने में आरपीएसएफ के जवान अहम भूमिका निभाते हैं।

Created On :   24 Jun 2021 6:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story