अब ऑनलाइन बुकिंग नहीं ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन पर लगेंगे टीका -  स्वास्थ्य विभाग ने लिया फैसला

Now there will be no on-site registration, not online booking, but the health department has decided
 अब ऑनलाइन बुकिंग नहीं ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन पर लगेंगे टीका -  स्वास्थ्य विभाग ने लिया फैसला
 अब ऑनलाइन बुकिंग नहीं ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन पर लगेंगे टीका -  स्वास्थ्य विभाग ने लिया फैसला

डिजिटल डेस्क सतना। 18 से 44 वर्ष की आयुवर्ग के लिए टीकाकरण लगवाने से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और फिर उसके लिए स्लॉट बुकिंग का नियम जी का जंजाल नहीं बनेगा। दरअसल, टीकाकरण केन्द्रों में उमडऩे वाली भीड़ को देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। शनिवार से अब ऑनलाइन बुकिंग नहीं ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन पर टीका लगाए जा सकेंगे। बस, बेनीफिशरीज को अपना स्मार्ट फोन साथ लेकर जाना होगा ताकि स्वास्थ्य कर्मचारी मौके पर ही रजिस्ट्रेशन कर सकें। स्लॉट बुकिंग नहीं मगर रजिस्ट्रेशन फिर भी अनिवार्य किया गया है।
अभी ये थी परेशानियां
गौरतलब है कि जो बेनीफिशरीज सुबह 9 से 11 बजे के बीच स्लॉट नहीं बुक करा पाते थे वो अपरान्ह 4 बजे के बाद ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन कराकर टीका लगवा सकते थे मगर युवकों को इतना भी सब्र नहीं रहता था कि 4 बजे तक का इंतजार कर सकें। नतीजतन, सेशन पहुंचकर टीका लगवाने की जिद करने लगते थे। कोशिश करते थे कि बगैर स्लॉट बुक किए वैक्सीन लग जाए मगर, वैक्सीनेटर दो टूक कह देती थी कि 4 बजे के बाद ही वैक्सीन लग पाएगी। इस बात को लेकर झगड़े शुरू हो जाते थे।
 

Created On :   5 Jun 2021 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story