अब नहीं होगी बिजली की किल्लत, जिले को मिले 120 नए ट्रांसफार्मर

Now there will be no shortage of electricity, the district will get 120 new transformers
अब नहीं होगी बिजली की किल्लत, जिले को मिले 120 नए ट्रांसफार्मर
कटनी अब नहीं होगी बिजली की किल्लत, जिले को मिले 120 नए ट्रांसफार्मर

डिजिटल डेस्क,   कटनी । शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत ट्रांसफार्मरों के बंद होने की शिकायतें बढ़ती जा रही थीं। कहीं-कहीं तो छह माह से ट्रांसफार्मर बिगड़े पड़े हैं। जिससे लोगों में असंतोष पनप रहा था और आए दिन विवाद की स्थितियां निर्मित हो रही थीं। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने स्थानीय अधिकारियों की डिमांड पर 120 नए ट्रांसफार्मर देने के आदेश जारी किए हैं। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इस निर्णय से विद्युत अधिकारियों ने तो राहत की सांस ली है, उपभोक्ताओं को भी जल्द ही अंधेरे से छुटकारा मिलेगा। ज्ञात हो कि ग्रामीण क्षेत्रों में बंद पड़े ट्रांसफार्मर की समस्याओं से दैनिक भास्कर द्वारा लगातार ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा था। विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री संजय अरोरा ने बताया कि मुख्यालय से 25 केव्हीए क्षमता के 120 नए ट्रांसफार्मर देने के आदेश जारी हो गए हैं। इनमें से 15 ट्रांसफार्मर शहरी एवं 105ट्रांसफार्मर ग्रामीण क्षेत्रों में बदले जाएंगे। श्री आरोरा के अनुसार यह नए ट्रांसफार्मर कटनी वृत्त के नियमित कोटा के अतिरिक्त मिल रहे हैं।
अधिक लोड से फेल हो रहे ट्रांसफार्मर
बताया जाता है कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में करीब डेढ़ सौट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं। इस साल बारिश कम होने और खंड वर्षा के चलते बरसात के मौसम में भी किसानों को ट्यूबवेल एवं कुआं पम्प के सहारे धान का रोपा लगाना पड़ रहा है। वहीं अन्य खरीफ फसलें भी सिंचाई करके बचाने की मशक्कत किसान कर रहे हैं। जिससे मौजूदा ट्रांसफार्मरों में  अधिक लोड पड़रहा है और ट्रांसफार्मर फेल होने की शिकायतें बढ़ रही हैं।

Created On :   30 July 2022 1:21 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story