सफर में मिलेगा अब भरपूर पानी, भुसावल तक भेज रहे थे रेल नीर- तरस रहे थे छोटे स्टेशन

Now there will be plenty of water in the journey
सफर में मिलेगा अब भरपूर पानी, भुसावल तक भेज रहे थे रेल नीर- तरस रहे थे छोटे स्टेशन
नागपुर सफर में मिलेगा अब भरपूर पानी, भुसावल तक भेज रहे थे रेल नीर- तरस रहे थे छोटे स्टेशन

डिजिटल डेस्क, नागपुर. बुटीबोरी का प्लांट शुरू हुए 3 साल हो गए हैं। यहीं से नागपुर व आस-पास के बड़े स्टेशनों को पानी सप्लाई हो रहा था। भुसावल तक पानी भेजा जाता था, लेकिन अब भुसावल का प्लांट शुरू होने वाला है। इसके बाद यहां भी प्रति दिन हजारों लीटर शुद्ध पानी का प्रोडक्शन होगा। यह पानी बोतलों में भरकर विभिन्न स्टेशनों की ओर भेजा जाएगा। ऐसे में बुटीबोरी रेल नीर से पानी का लोड कम हो जाएगा। प्रति दिन यहां से बचने वाले पानी को विभिन्न छोटे स्टेशनों को भेजा जाएगा।

Created On :   20 Feb 2023 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story