- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अब हफ्ते में तीन दिन नागपुर के...
अब हफ्ते में तीन दिन नागपुर के रास्ते हावड़ा जाएगी यह ट्रेन

By - Bhaskar Hindi |15 Sept 2020 1:50 PM IST
अब हफ्ते में तीन दिन नागपुर के रास्ते हावड़ा जाएगी यह ट्रेन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। म विशेष ट्रेन अब सप्ताह में तीन दिन नागपुर होकर जाएगी। यात्रियों की सुविधा के लिए सप्ताह में एक दिन चलने वाली ट्रेन 02809/02810 सीएसटीएम-हावड़ा-सीएसटीएम विशेष ट्रेन अब सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएगी। ट्रेन क्रमांक 02809 आगामी 23 सितंबर से सीएसटी मुंबई से हर बुधवार, शुक्रवार और सोमवार को रात 20.35 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 5.45 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन मुंबई से छूटने के बाद दूसरे दिन सुबह 11.05 बजे नागपुर पहुचेंगी। ट्रेन क्रमांक 02810 आगामी 21 सितंबर से हर सोमवार, बुधवार व शनिवार को रात 8.35 बजे हावड़ा से रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 5.20 बजे सीएसटी मुंबई पहुंचेगी। यह ट्रेन दोपहर 1.40 बजे नागपुर पहुंचेगी।
Created On :   15 Sept 2020 7:20 PM IST
Next Story