- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पत्रा चाल मनी लांड्रिंग में अब...
पत्रा चाल मनी लांड्रिंग में अब वर्षा राऊत को ईडी ने भेजा समन, संजय की पत्नी हैं वर्षा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पत्रा चाल मनी लांड्रिंंग मामले में वर्षा राऊत को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। पैसों के लेन देन के लिए वर्षा के बैंक खाते का इस्तेमाल किया गया था। इसलिए जांच एजेंसी इस मामले में उनसे पूछताछ करना चाहती है। ईडी मामले में गिरफ्तार उनके पति संजय राऊत और उन्हें आमने सामने बैठा कर छानबीन करना चाहती है। उन्हें ईडी के दक्षिण मुंबई स्थित ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
पहले भी ईडी कर चुकी है पूछताछ
वर्षा से इससे पहले इस साल जनवरी महीने में भी ईडी पूछताछ कर चुकी है। ईडी का दावा है कि राऊत और उनके परिवार को बैंक खाते के जरिए घोटाले के पैसों में से 1 करोड़ 6 लाख रुपए मिले हैं। जिसका इस्तेमाल संपत्ति खरीदने के लिए हुआ है। मामले में पहले से गिरफ्तार प्रवीण राऊत की पत्नी माधुरी और संजय राऊत की पत्नी वर्षा कारोबारी पार्टनर थीं। घोटाले की रकम प्रवीण ने माधुरी के खाते में भेजी थी जिसे आगे वर्षा राऊत के खाते में भेजी गई। इसी तरह भेजे गए 55 लाख रुपए से दादर इलाके में फ्लैट खरीदा गया था जिसे ईडी जब्त कर चुकी है। इसके अलावा माधुरी और वर्षा ने मिलकर अलीबाग में जमीन भी खरीदी थी उसे भी ईडी जब्त कर चुकी है। इसके अलावा वर्षा के बैंक खातों का इस्तेमाल कर कुछ अनजान लोगों को भुगतान भी किया गया है ईडी इस बारे में भी पूछताछ करना चाहती है।
Created On :   4 Aug 2022 10:13 PM IST