- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- अब मशीनों से होगी खाद्य पदार्थों की...
अब मशीनों से होगी खाद्य पदार्थों की ब्रिकी,पैक फूड को प्रोत्साहन

डिजिटल डेस्क,सतना। जल्द ही आप रेलवे स्टेशनों पर ऑटोमैटिक फूड मशीनों से ATVM की तर्ज पर मन मुताबिक खाद्य पदार्थों की खरीद सकेंगे। मशीनों के जरिए खाद्य पदार्थों का बिक्री करने के लिए सतना रेलवे स्टेशन पर 5 ऑटोमैटिक मशीनें आ चुकी हैं। कंपनी के अधिकारी आज रेलवे अधिकारियों से चर्चा कर स्थल का चयन करेंगे।
प्लेटफार्म पर लगेगी मशीनें
सतना रेलवे स्टेशन में 5 स्टैंड एलोन मशीनें प्लेट फार्म-1,2 और तीन में लगाई जाएगी। इसके लिए ये मशीनें प्लेटफार्म 2 में रखी हुई है। जल्द ही ऑटोमैटिक मशीनों को स्टेशन परिसर में लगाकर खाद्य पदार्थो की बिक्री इन मशीनों के माध्यम से शुरू हो जाएगी। यात्री हमेशा रेलवे अधिकारियों से शिकायत करते है कि संबंधित कैंटीन के संचालक व वेंडर ने खाद्य पदार्थों के मूल्य से अधिक पैसा वसूल लिया हैं। साथ ही गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों की बिक्री नहीं करते है। जिससे यात्रियों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। इसी बातों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पैक फूड और क्वॉलिटी पूर्ण खाद्य पदार्थों की बिक्री करने के लिए अनुबंध किया हैं।
पैक फूड को प्रोत्साहन
रेलवे सूत्रों ने बताया कि रेलवे में अब पैक फूड की बिक्री के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है,जिससे ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों के साथ होने वाली जहर खुरानी से बचाया जा सके। रेलवे अब पैक युक्त खाद्य पदार्थों की बिक्री के लिए मंजूरी दी जा रही हैं। कार्मशियल स्टेशन प्रबंधक सतना रवि कुमार का कहना है कि रेलवे स्टेशन में एटीवीएम की तर्ज पर आटोमैटिक खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाली मशीनें आ चुकी है, जल्द ही स्टेशन परिसर में लगाई जाएगी।
स्टेशन में एसी वेंटिंग हॉल का निर्माण कार्य जारी
रेलवे स्टेशन में बनने वाले एसी वेटिंग रूम का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। बताया जा रहा है कि रीवा संभाग के तीन रेलवे स्टेशनों में एसी वेटिंग रूम बनाने के लिए टेंडर पिछले माह किए जा चुके हैं। ठेेकेदार ने सतना रेलवे स्टेशन से एसी रूम बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सतना, मैहर और रीवा रेलवे स्टेशन में 2.1 करोड़ की लागत से बनने वाले वातानुकूलित यात्री प्रतीक्षालयों का टेंडर फरवरी माह में किया है और निर्माण कार्य पूरा करने की अवधि एक वर्ष रखी गई है।
यात्रियों को होगी सुविधा
मुम्बई-हावड़ा ट्रैक पर बने विंध्य का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन सतना है। यहां से हर रोज VIP और एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या एक हजार से अधिक रहती है, लेकिन सतना रेलवे स्टेशन में बने एसी वेटिंग हॉल में सिर्फ 12 कुर्सियां ही है जो एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को बैठने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। यात्रियों को जनरल वेंटिंग हाल या प्लेट फार्म में बैठकर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ता है। सतना और रीवा रेलवे स्टेशन में एक-एक महिला व पुरूष एसी वेंटिंग हॉल बनाया जाना है। जबकि मैहर रेलवे स्टेशन में एक वातानुकूलित यात्री प्रतीक्षालय बनाया जाएगा।

Created On :   2 Oct 2017 8:59 AM IST