- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अब रात दस से रात 2 बजे तक हो सकेगा...
अब रात दस से रात 2 बजे तक हो सकेगा कृषि उपज मंडी में सब्जी, फल का थोक कारोबार
By - Bhaskar Hindi |26 May 2021 10:51 AM IST
अब रात दस से रात 2 बजे तक हो सकेगा कृषि उपज मंडी में सब्जी, फल का थोक कारोबार
डिजिटल डेस्क जबलपुर । अब रात दस बजे से रात 2 बजे तक हो सकेगा कृषि उपज मंडी प्रांगण में हरी सब्जी, आलू-प्याज और फल का थोक कारोबार । केवल छोटे और बड़े थोक विक्रेताओं को ही होगी मंडी परिसर में प्रवेश की अनुमति । सब्जी एवं फल के फुटकर व्यापारियों और हाथठेला पर सब्जी बेचने वालों को सब्जी एवं फल की आपूर्ति के लिये शहर में 11 स्थान चयनित । चयनित स्थलों से रात 2 बजे से सुबह 5 बजे तक सब्जी और फल क्रय कर सकेंगे फुटकर व्यापारी । कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जारी किया आदेश ।
Created On :   26 May 2021 4:21 PM IST
Tags
Next Story