अब यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं संपत्ति कर

Now you can pay property tax through UPI
अब यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं संपत्ति कर
अब यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं संपत्ति कर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । संपत्ति कर जमा करने के लिए नागरिकों को नगर निगम मुख्यालय या अन्य संभागीय कार्यालयों तक नहीं जाना पड़ेगा। नागरिकों का समय बचाने एवं भीड़भाड़ से राहत दिलाने के लिए निगम प्रशासन ने करों के भुगतान के लिए यूपीआई के माध्यम से सुविधा उपलब्ध कराई है। निगमायुक्त संदीप जीआर ने बताया कि शहर के  करदाता अपनी संपत्ति कर का भुगतान अब फोन पे के माध्यम से भी कर सकेंगे। राजस्व विभाग के उपायुक्त पीएन सनखेरे ने बताया कि फोन पे के माध्यम से संपत्ति कर जमा करने के लिए फोन पे में जाकर रिचार्ज एंड पे बिल के विकल्प को चुनना होगा। उसमें सी ऑल ऑप्शन के माध्यम से म्युनिसिपल टैक्स में जाकर ई-नगर पालिका विकल्प पर क्लिक करने के उपरांत अपने स्थानीय निकाय का चयन कर संपत्ति आईडी भरने के उपरांत करों का भुगतान किया जा सकता है। करों के भुगतान के लिए जबलपुर नगर निगम का स्थानीय निकाय कोड 0427 भरना होगा। ई-नगर पालिका ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यूएलबी कोड 0427 भरकर प्रॉपर्टी आईडी दर्ज करने के उपरांत सिस्टम द्वारा ई-मेल आईडी की माँग की जाएगी जिसे भरकर आपको कन्फर्म ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके उपरांत पर बटन दबाकर आप अपने करों का भुगतान फोन पे के माध्यम से कर सकते हैं। 
 

Created On :   5 July 2021 4:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story