अब अँधेरे में नहीं गुजारनी पड़ेगी रात हर फॉल्ट पर मिलेगी बैकअप सप्लाई

Now you will not have to spend in the dark, backup supply will be available at every fault
अब अँधेरे में नहीं गुजारनी पड़ेगी रात हर फॉल्ट पर मिलेगी बैकअप सप्लाई
अब अँधेरे में नहीं गुजारनी पड़ेगी रात हर फॉल्ट पर मिलेगी बैकअप सप्लाई

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सूखा सब स्टेशन से डबल सप्लाई हुई चालू, इससे 8 फीडर जुड़ेंगे, मिलेगी राहत

डिजिटल डेस्क जबलपुर । यदि एक बार रात में कोई फॉल्ट आ जाए तो फिर सुबह तक बिजली चालू होने का इंतजार करना पड़ता था। यह समस्या किसी एक क्षेत्र की नहीं बल्कि विजय नगर सीमा क्षेत्र से लेकर सूखा सब स्टेशन से जुड़े आधा दर्जन गाँवों की थी। मगर, अब इन क्षेत्रों को इस तरह की बिजली की समस्या से निजात मिल जाएगी। किसी भी प्रकार के फॉल्ट की स्थिति में रात अँधेरे में नहीं गुजारनी पड़ेगी, बैकअप सप्लाई से आपूर्ति हो जाएगी। खास बात यह है कि यह सब सूखा स्थित 220 केवी के पुराने सब स्टेशन के अपग्रेडेशन से संभव हो सकेगा, जिसमें दो 220/33 केवीए (50 एमवीए) के ट्रांसफॉर्मर स्थापित करने के प्रस्ताव के तहत एक ट्रांसफॉर्मर चार्ज कर दिया गया है। 
गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से विजय नगर से जुड़े क्षेत्रों के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली संकट गहरा रहा है। खासकर शाम ढलते ही जब लोड बढ़ता था तो अक्सर लाइट गुल होने की समस्या आ रही थी। लोगों की समस्या तब और बढ़ जाती थी जब समय पर फॉल्ट नहीं सुधर पाता था और रात भर अँधेरे में काटने की नौबत आ जाती थी।
फैक्ट फाइल
* मप्र पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा 18 करोड़ रुपए से किया जा रहा है अपग्रेडेशन
* यहाँ दो 220/33 केवीए ट्रांसफॉर्मर लगाए जाने का था प्रस्ताव, जिनमें एक हो गया चार्ज
* नया गाँव स्थित 220 केवी सब स्टेशन का लोड होगा कम
* इस सब स्टेशन के अपग्रेडेशन के बाद 8 फीडर जुडेंगे।
यह मिलेगा लाभ
* इस सब स्टेशन के नए सिरे से चालू होने से विजय नगर और पाटन का लोड होगा कम
* फॉल्ट आने, लाइन टूटने व अन्य किसी प्रकार की समस्या आने पर बिजली सप्लाई नहीं होगी बंद
* करीब 50 हजार बिजली उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्या होगी हल
इन फीडरों को जोड़ा जाएगा 8 फिलहाल शहर के विजय नगर संभाग के अंतर्गत आने वाले विजय नगर, शताब्दीपुरम, लक्ष्मीपुर और रामेश्वर फीडरों को जोडऩे के साथ ही सूखा, नुनसर, भेड़ाघाट, ओरछा व आसपास के अन्य फीडरों को जोड़ा जाएगा।  
 

Created On :   28 Jan 2021 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story