नकली घी की फैक्ट्री के संचालक पर लगा एनएसए

NSA imposed on operator of fake ghee factory
नकली घी की फैक्ट्री के संचालक पर लगा एनएसए
नकली घी की फैक्ट्री के संचालक पर लगा एनएसए

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नकली और मिलावटी घी बेचकर लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वाले नकली घी फैक्ट्री के संचालक पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने एनएसए की कार्रवाई की है। नकली घी की फैक्ट्री चलाने वाले आरोपी गंगाराम का भट्टा बड़ा पत्थर रांझी निवासी 30 वर्षीय विष्णु गुप्ता द्वारा मारपीट, अवैध वसूली, जुआ खिलाने व अवैध शराब बेचने का आरोप तो था ही, साथ ही वह दो बार नकली व मिलावटी देशी घी बनाने में पकड़ा जा चुका है। आरोपी के खिलाफ थाना रांझी में आधा दर्जन से ज्यादा प्रकरण दर्ज हैं। विष्णु गुप्ता को विगत दिवस रांझी स्थित निवास में वनस्पति, सोयाबीन तेल व एसेंस को मिक्स करके घी तैयार करते हुए नकली घी की फैक्ट्री चलाते पकड़ा गया था। टीम ने वनस्पति के नमूने को जाँच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा था। जाँच रिपोर्ट के अनुसार वनस्पति घी (डालडा) की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें उक्त वनस्पति का नमूना घी के अप द्रव्य के रूप में पाया गया है जो अपराध है। कलेक्टर ने थाना प्रभारी रांझी आरके मालवीय एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार धुर्वे, पेनेन्द्र कुमार मेश्राम, सारिका दीक्षित और माधुरी मिश्रा अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन की रिपोर्ट व एसपी के प्रतिवेदन पर विष्णु गुप्ता पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए, उसे तीन माह के लिए केन्द्रीय जेल में रखने के आदेश दिए हैं। दो अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई 
कलेक्टर ने कुछ अपराधों पर अंकुश लगाने दो अन्य आरोपियों पर भी एनएसए की कार्रवाई की है। इसमें कुछ समय पूर्व बेलखेड़ा थाना क्षेत्र में हुई हत्या का आरोपी ग्राम साकल थाना ठेमी जिला नरसिंहपुर निवासी देवी सिंह उम्र 39 वर्ष व एक अन्य आरोपी वार्ड नम्बर 1 शहपुरा निवासी 37 वर्षीय विजय सिंह राजपूत शामिल है। जिन पर एनएसएस लगाया गया है। आरोपियों के खिलाफ बलवा, घर में घुसकर मारपीट करने, सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाने, पुलिस आवास में घुसकर प्रभारी आरक्षक के साथ मारपीट कर चोट पहुँचाने सहित अन्य अपराध विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं।
 

Created On :   29 Jan 2021 1:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story