शातिर बदमाश बड्डू उर्फ अंकित पटेल को एन.एस.ए. में गिरफ्तार कर जेल भेजा

NSA to vicious badmash Baddu alias Ankit Patel Arrested in jail
शातिर बदमाश बड्डू उर्फ अंकित पटेल को एन.एस.ए. में गिरफ्तार कर जेल भेजा
शातिर बदमाश बड्डू उर्फ अंकित पटेल को एन.एस.ए. में गिरफ्तार कर जेल भेजा

  डिजिटल डेस्क जबलपुर । लूट तथा राहजनी कर आतंक का पर्याय बन चुके बदमाश बड्डू उर्फ अंकित पटेल को पुलिस ने एन.एस.ए. में गिरफ्तार जेल भेज दिया है । इस संबंध में थाना प्रभारी संजीवनी नगर श्रीमति भूमेश्वरी चौहान ने बताया कि बड्डू उर्फ अंकित पटेल पिता चेतराम पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी जोशी मोहल्ला  एक अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है । जिसके विरूद्ध लगभग 21 प्रकरण लूट, बलात्कार, अवैध वसूली, मारपीट, आम्र्स एक्ट आदि के पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है जिसके स्वछंद विचरण करने से कभी भी किसी भी मानव के जीवन को खतरा उत्पन्न हो सकता है, को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) 1980 की धारा 3, सहपठित धारा 2 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।
 दिये गये निर्देशों के तहत कुख्यात बदमाश बड्डू उर्फ अंकित पटेल के विरूद्ध एनएसए का प्रकरण तेयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के द्वारा आरोपी के अपराधिक गतिविधियो के दृष्टिगत रखते हुये एनएसए के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये केन्द्रीय जेल ग्वालियर मे निरूद्ध कराये जाने हेतु आदेशित किया गया, आदेश के परिपालन में बड्डू उर्फ अंकित पटेल जो बलात्कार के प्रकरण में वर्तमान मे केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध है, विधिवत कार्यवाही करते हुये जारी एन.एस.ए. के वारंट में गिरफ्तारी की गयी है। 

Created On :   6 Dec 2019 2:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story