- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- एनएसई पूर्व प्रबंध निदेशक चित्रा...
एनएसई पूर्व प्रबंध निदेशक चित्रा रामकृष्ण के घर पड़ा छापा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आयकर विभाग ने गुरूवार को नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) की पूर्व प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चित्रा रामकृष्ण के मुंबई स्थित घर पर छापेमारी की। इसके अलावा एनएसई के ही मुख्य परिचालन अधिकारी रहे (सीओओ) आनंद सुब्रमण्यम के आवास की भी आयकर विभाग के अधिकारियों ने तलाशी ली। कर चोरी से जुड़े सबूतों की तलाश में दोनों के घर की तलाशी ली गई। गुरूवार सुबह दोनों के घर छापेमारी करने पहुंचें आयकर अधिकारियों के हाथ तलाशी के दौरान क्या कुछ लगा है इसका खुलासा नहीं किया गया है। इससे पहले सेबी ने हिमालय के एक योगी से गोपनीय जानकारियां साझा करने पर चित्रा पर 3 करोड़ का जुर्माना लगाया था। आरोप है कि योगी के प्रभाव में ही चित्रा ने आनंद सुब्रमण्यम को एनएसई का सीओओ बनाया था। आंतरिक जांच में यह खुलासा हुआ था कि चित्रा 20 सालों से किसी सिद्ध पुरुष या परमहंस से मार्गदर्शन ले रहीं थीं। यह सेबी के नियमों के खिलाफ है। सेबी ने मामले में सीओओ रहे रवि नारायण और सुब्रमण्यम पर भी 2-2 करोड़ रुपए और मुख्य नियामक अधिकारी रहे वीआर नरसिम्हन पर भी छह लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। सेबी ने अपने आदेश में कहा था कि चित्रा ने योगी से एनएसई की आर्थिक और कारोबारी योजनाएं साझा की थीं। वे अप्रैल 2013 से दिसंबर 2016 तक एनएसई की एमडी व सीईओ थीं।
Created On :   17 Feb 2022 9:26 PM IST