परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने किया सत्याग्रह 

NSUI did Satyagraha to demand postponement of examination
परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने किया सत्याग्रह 
परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने किया सत्याग्रह 

डिजिटल डेस्क सीधी। मध्यप्रदेश एनएसयूआई के अध्यक्ष विपिन वानखेड़े, मध्यप्रदेश प्रभारी नितिश गौड़ के निर्देशानुसार आज एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सीधी दीपक मिश्रा के नेतृत्व में कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते जेईई-नीट की परीक्षा स्थगित करने और 6 महीने की फीस माफी की मांग को लेकर संजय गाँधी महाविद्यालय सीधी में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके एक दिवशीय भूख हड़ताल कर छात्र सत्याग्रह आयोजित किया गया।
जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा ने बताया कि देश मे कोविड-19 के बढ़ते आंकड़े देश की स्थिति को बयां कर रहे कि हालात कितने ज्यादा खराब हैं। ऐसे में छात्रों की परीक्षा करवाना यानी छात्रों को काल के मुँह में समर्पित करना होगा और इस तरह के हालात में भी केंद्र सरकार जेईई और नीट जैसे प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन करने पर जुटी है जो कि पुर्णत: छात्रों के साथ एक छलावा है। श्री मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश में बैठी भाजपा सरकार पूर्णत: छात्र विरोधी सरकार है इनके द्वारा लगातार छात्र विरोधी निर्णय से यह सिद्ध हो रहा है कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार छात्रों को टेस्टिंग किट बना रही है हम यह नही होने देंगे। कोविड-19 के कारण कई लोग बेरोजगार हो गए हैं। छात्रों की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो गयी है इसलिए हम सरकार से मांग करते है कि छात्रों की छ: माह की फीस को अबिलम्ब माफ किया जाए। दीपक मिश्रा ने यह कहा कि यदि सरकार छात्रों के अधिकारो का हनन करना बंद नही करेगी तो भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन आगे उग्र आंदोलन करेगी जिसकी पूर्ण जबावदेही सरकार की होगी। प्रदर्शन के दौरान अभिनव सिंह, सौरव सिंह, अजीत सिंह, प्रवीण तिवारी, अमन सिंह, विनीत तिवारी, कान्हा शुक्ला, अक्षय तिवारी, आलोक सिंह, अभिषेक शुक्ला, आलोक, अम्बुज, अंकुश, लकी, आदित्य, अनिकेत उपस्थित रहे।
 

Created On :   29 Aug 2020 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story