भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को एनएसयूआई ने दिखाए काले झण्डे -जिलाध्यक्ष ने पुलिस पर लगाए मारपीट के ऊपर आरोप 

NSUI showed black flag to BJP state president - District Magistrate accuses police of assault
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को एनएसयूआई ने दिखाए काले झण्डे -जिलाध्यक्ष ने पुलिस पर लगाए मारपीट के ऊपर आरोप 
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को एनएसयूआई ने दिखाए काले झण्डे -जिलाध्यक्ष ने पुलिस पर लगाए मारपीट के ऊपर आरोप 

डिजिटल डेस्क कटनी । जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना पर ठोस कार्यवाही नहीं होने से अखिल भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के युवा नेता अजय खटीक अपने एक अन्य साथी के साथ  भाजपा प्रदेशाध्यक्ष  विष्णुदत्त शर्मा के काफिले को काले झण्डे दिखाए। जिसके बाद हड़कंप मच गया। दोपहर करीब एक बजे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और क्षेत्र के सांसद सर्किट हाउस से जिला अस्पताल के लिए जा रहे थे। सांसद का काफिला कोतवाली तिराहा से गुजर रहा था कि तिलक कालेज के एसएनयूआई इकाई के अध्यक्ष अजय खटीक अपने एक साथी के साथ वाहन के सामने दौड़कर पहुंच गए। जिसके बाद हाथ में काले झण्डे लेकर विरोध जताया। इसके बाद पुलिस अजय को पकड़कर कोतवाली ले आई। यहां पर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा ने पुलिस के ऊपर अजय के साथ मारपीट के ऊपर आरोप लगाए हैं। इन्होंने कहा कि पुलिस ने रविवार को छात्र नेता के ऊपर कोतवाली में डंडे बरसाए। जिससे छात्र नेता को गंभीर चोट लगी है। घटना के मामले में जब कोतवाली नगर निरीक्षक विजय विश्वकर्मा से बात की तो वे टाल-मटोल रवैया अपनाते रहे। सीएसपी शशिकांत शुक्ला ने भी नगर निरीक्षक से जानकारी लेने की बात कहकर अपना पलड़ा झाड़ लिया।
 

Created On :   31 May 2021 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story