- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अभिनेता रणवीर सिंह से मुंबई पुलिस...
अभिनेता रणवीर सिंह से मुंबई पुलिस ने की दो घंटे पूछताछ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक मैग्जीन के लिए नग्न फोटोशूट कराने और फिर तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से जुड़े मामले में मुंबई की चेंबूर पुलिस ने सोमवार को अभिनेता रणवीर सिंह का बयान दर्ज किया। रणवीर सुबह सात बजे के बाद अपनी लीगल टीम के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचे थे और दो घंटे से ज्यादा के पूछताछ के बाद साढ़े नौ बजे पुलिस स्टेशन से बाहर निकले। सूत्रों के मुताबिक रणवीर ने अपने बयान में कहा कि वे निर्दोष हैं उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था।
उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनकी तस्वीरों से किसी को परेशानी हो सकती है। पुलिस ने रणवीर से पूछा कि उन्होंने किस कंपनी से फोटोशूट के लिए कांट्रैक्ट किया था। फोटोशूट कहां किया गया। उनसे पूछा गया कि क्या इस तरह की तस्वीरों के चलते लोगों की भावनाएं आहत हो सकतीं हैं। रणवीर ने पुलिस को भरोसा दिलाया कि वे जांच में पूरा सहयोग करेंगे। इससे पहले पुलिस ने रणवीर को दो बार पूछताछ के लिए समन भेजकर बुलाया था लेकिन व्यस्तता का हवाला देकर वे हाजिर नहीं हुए थे और पुलिस से पेशी के लिए समय मांगा था। 22 अगस्त को पुलिस ने उन्हें पेशी के लिए समन भेजा था लेकिन रणवीर ने दो सप्ताह का समय मांगा था। पुलिस ने समन भेजकर उन्हें 30 अगस्त को बुलाया था लेकिन वे एक दिन पहले ही बयान दर्ज करने पहुंच गए।
क्या है मामला
एक मैग्जीन के लिए खिंचाई गई नग्न तस्वीरें रणवीर ने 21 जुलाई को सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं। इसके बाद कई लोगों ने इसका विरोध किया था। उनके खिलाफ एक एनजीओ चलाने वाले व्यक्ति और महिला वकील ने चेंबूर पुलिस में शिकायत की थी। शिकायतकर्ता के मुताबिक रणवीर ने मोटी कमाई के लिए नग्न तस्वीरें खिंचवाई और इसके जरिए उन्होंने युवाओं को नैतिक रुप से पथभ्रष्ट करने की कोशिश की है। शिकायत में कहा गया है कि सिंह की इस हरकत ने महिलाओं को शर्मसार किया है साथ ही पूरे समाज पर इसका बुरा असर पड़ेगा। शिकायत के आधार पर सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 292, 293, 509 के साथ आईटी एक्ट की धारा 67 ए के तहत अश्लील सामग्री बेंचने, महिलाओं के मन में लज्जा उत्पन्न करने वाली हरकत करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।
Created On :   29 Aug 2022 9:10 PM IST