- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- एक हजार के पार हुई कोरोना संक्रमित...
एक हजार के पार हुई कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या, अब तक नौ की मौत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में कोरोना संक्रमित पुलिसवालों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है। गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 1001 पुलिसवाले कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से 850 का इलाज चल रहा है जबकि 142 ठीक हो चुके हैं। नौ पुलिसवालों की कोरोना संक्रमण के चलते जान जा चुकी है। गुरुवार को मुंबई में एक 45 वर्षीय पुलिसकर्मी ने कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया। कोरोना संक्रमित हो चुके पुलिसवालों में 107 अधिकारी जबकि 894 कर्मचारी हैं। जबकि 89 अधिकारी और 761 कर्मचारी कोरोना का इलाज करा रहे हैं।
कोरोना से जुड़े बंदोबस्त के दौरान पुलिस वालों पर हमले की वारदातें भी लगातार सामने आ रहीं हैं। हमलों की 218 वारदातों में 83 पुलिसकर्मी और होमगार्ड का एक जवान घायल है। इन मामलों में 770 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। स्वास्थ्यकर्मियों पर भी हमले की 34 वारदातें हो चुकीं हैं।
एक और पुलिसकर्मी की मौत
कोरोना संक्रमण के चलते 45 वर्षीय पुलिस नाइक भगवान पार्टे का निधन हो गया। शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में तैनात पार्टे का नई मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां गुरुवार को उन्होंने आखिरी सांस ली। करोना के चलते अब तक मुंबई में 6 जबकि राज्य भर में नौ पुलिस वालों की मौत हो चुकी है
Created On :   14 May 2020 8:54 PM IST